Madhya Pradesh Chunav Exit Poll: एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस का सूपड़… – भारत संपर्क

0
Madhya Pradesh Chunav Exit Poll: एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस का सूपड़… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल.
लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है. आज आखिरी चरण का मतदान भी पूरा हो चुका है. People’s Insight, Polstrat और TV9 Bharatvarsh संयुक्त रूप से आपके लिए Exit Poll लेकर आए हैं. इन एग्जिट पोल को तैयार करने के लिए पूरे देश के करीब 1 करोड़ लोगों से उनकी राय ली गई है. इसलिए यह देश के सबसे विश्वसनीय एग्जिट पोल हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ें पूरे देश में चौंकाने वाले हैं क्योंकि एनडीए करीब साढ़े तीन सौ सीटों के साथ केंद्र में सरकार बनाने जा रही है. इसका सीधा मतलब है कि केंद्र में मोदी सरकार बनी रहेगी.
एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर सभी सीटों पर बीजेपी अपना कब्जा जमाने वाली है. कांग्रेस को फिलहाल एक भी सीट पर जीत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. 2019 में मध्य प्रदेश में सिर्फ एक ही सीट कांग्रेस के खाते में थी वो है छिंदवाड़ा. लेकिन, इस बार कांग्रेस का अभेद्य किला मानी जाने वाली यह सीट भी बीजेपी के हिस्से जा सकती है. एग्जिट पोल में पूरे एमपी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ है.
बीजेपी का क्लीन स्वीप
एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो बीजेपी एमपी में क्लीन स्वीप करने वाली है, और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल रहा है. बीजेपी की ओर से कई बड़े चेहरे इस बार चुनावी मैदान में थे, तो वहीं 14 नए चेहरों को भी पार्टी ने मौका दिया है. बीजेपी ने 15 सांसदों पर इस बार मध्य प्रदेश में फिर से विश्वास जताया है. इनमें सबसे बड़े चेहरों की बात की जाए तो पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी मैदान में हैं.
कांग्रेस में दिग्गजों की हार
एग्जिट पोल के मुताबिक एमपी में कांग्रेस को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ रहा है. 2019 के चुनाव में पहले ही मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा सीट बचाने में कामयाब रहा था. यह सीट गांधी परिवार के करीबी और दिग्गज नेता कमलनाथ के लिए जानी जाती है. लेकिन, इस बार यह सीट भी कांग्रेस के हाथ से जाते हुए दिखाई दे रही है. वहीं कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह इस बार अपना आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन एग्जिट पोल में उनके हाथ हार लगते दिखाई दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क