मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, आज होगा मंत्रि… – भारत संपर्क

0
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, आज होगा मंत्रि… – भारत संपर्क

राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की मुलाकात.Image Credit source: Facebook
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार की शाम को राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की. राज्यपाल के साथ सीएम की मुलाकात इन अटकलों के बीच हुई है कि सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. हालांकि यह मुलाकात सौजन्यमूलक करार दिया गया है, लेकिन सोमवार को सुबह नौ बजे राजभवन में मंत्रियों केशपथ ग्रहण आयोजन किये जाने की बात कही जा रही है.
कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए रामनिवास रावत को मंत्री बनाया जा सकता है. इसके साथ ही एक-दो और नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने के आसार हैं. हालांकि किसी मंत्री के विभाग का तबादला नहीं होगा, सीएम अपने पास के विभाग नए मंत्री को देंगे.
रामनिवास रावत को मंत्री बनाये जाने की अटकलें
विजयपुर सीट से छह बार के विधायक रामनिवास रावत ने 30 अप्रैल 2024 को कांग्रेस छोड़ी थी. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में श्योपुर के एक कार्यक्रम में बीजेपी की सदस्यता ली थी.
ये भी पढ़ें

उन्होंने फिलहाल विधायक के पद से उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है. कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सदस्यता खत्म करने की मांग की है. लोकसभा चुनाव के दौरान विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत और बीना से एमएल निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हुई थी. ऐसे में इन नेताओं को पार्टी की ओर से इनाम दिये जाने की बात कही जा रही है.
राज्यपाल से सीएम ने की मुलाकात

रामनिवास रावत का ग्वालियर-चंबल इलाके में अच्छा प्रभाव है. ऐसे में जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उन्हें मंत्री बनाए जाने की अटकलें हैं.
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की है. चुनाव के बाद पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित पार्टी के कई आला नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की थी और अब सीएम ने राज्यपाल से मुलाकात की है. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा को बल मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 साल से ससुराल में कैद, शरीर पर बची सिर्फ खाल… महिला प्रताड़ना की रूह क… – भारत संपर्क| रायगढ़ के युवा उद्योगपतियों और सामाजिक महिलाओं को प्रदेश के कई नगरों में मिला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिम बिना जाए पेट हो जाएगा अंदर, घर पर करें ये पांच एक्सरसाइज| सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक की हुई टक्कर, चालक घायल, ट्रक चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार – भारत संपर्क न्यूज़ …| *प्रियंवदा सिंह जूदेव बनी राज्य महिला आयोग की सदस्य, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क