सिकल सेल स्क्रीनिंग में देश में सबसे आगे मध्य प्रदेश, डिप्टी CM ने स्वास्थ्… – भारत संपर्क
राजेंद्र शुक्ला. (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप सिकल सेल उन्मूलन मिशन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार ने तय समय सीमा के भीतर प्रदेश को सिकल सेल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. मध्यप्रदेश ने सिकल सेल स्क्रीनिंग अभियान में अपने वार्षिक लक्ष्य को समय से पहले पूरा कर लिया है.
राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में अब तक कुल 90 लाख 98 हज़ार 902 लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है. साथ ही 53 लाख 87 हज़ार 892 सिकल सेल कार्ड (59.21 प्रतिशत) वितरण की उपलब्धि दर्ज कर, देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.
स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई
उपमुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग, सभी स्वास्थ्य कर्मियों और ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी है. यह उपलब्धि प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता और ज़मीनी स्तर पर किए गए अथक प्रयासों का परिणाम है.
नागरिकों को जागरूक करना जरूरी
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार सिकल सेल के इलाज और जागरूकता के लिए अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर है. स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि जिन लोगों की पहचान सिकल सेल से प्रभावित के रूप में हुई है, उन्हें सही समय पर उपचार मिले. सिकल सेल अनीमिया के उन्मूलन के लिए नागरिकों को सावधानियों के प्रति जागरूक और सजग होना अत्यंत आवश्यक है.
इस अभियान को और मजबूत बनाएं: राजेंद्र
राजेंद्र शुक्ल ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों और समाजसेवियों से आह्वान किया है कि वे पूर्ण समर्पण से कार्य करें, नागरिकों को जागरूक करें. इस अभियान को और मजबूत बनाएं और प्रदेश को सिकल सेल मुक्त बनाने के संकल्प को साकार करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.