मध्य प्रदेश: दहेज की रकम में भांजे की नजर…कुल्हाड़ी से काटकर की मामा की ह… – भारत संपर्क

0
मध्य प्रदेश: दहेज की रकम में भांजे की नजर…कुल्हाड़ी से काटकर की मामा की ह… – भारत संपर्क

आरोपी भांजा गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है. जिले के रूपझर थाना पुलिस ने खेलसिंह की हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से चोरी के साढ़े आठ लाख रूपये की रकम भी बरामद कर ली गई है. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि सर्रा गांव के रहने वाले चुन्नूलाल उइके ने 24 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, 21 अप्रैल को चुन्नूलाल की बेटी की शादी थी. 60 वर्षीय खेलसिंह पंद्रे अपने घर से दहेज के रुपए लेने गये थे, जो वापस नहीं लौटे और उनके घर की आलमारी में रखे दहेज के 8 लाख 50 हजार रुपये भी गायब थे. बेटी की विदाई के बाद परिजनों ने खेलसिंह की काफी खोजबीन की और कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद खेलसिंह के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी.
धारदार हथियार से की हत्या
पुलिस की टीम खेलसिंह की लगातार तलाश कर रही थी. जहां 24 अप्रैल की शाम खेलसिंह उइके का नहर के गड्ढे में संदेहस्पद परिस्थिति में शव मिला. जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने रुपये लूटने की मंशा से खेलसिंह के सिर, गले एवं छाती में किसी धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें

पुलिस को मिला 3 दिन पुराना शव
शव बरामद करने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 और 201 मामले में केस दर्ज कर लिया. परिजनों व पुलिस के अनुसार शव 3 दिन पुराना हो चुका था. जहां डॉक्टर की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. पीएम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया.
भांजे के मन में आया लाखों का लालच
एसडीओपी अरविंद शाह ने बताया कि कई दिनों की जांच के बाद मृतक के सगे भांजे रामसिंह को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है. मृतक ने दहेज के रुपए तिजोरी में रखे थे. इसे देखने के बाद 21 वर्षीय भांजे के मन में लालच आ गया था. मामा का पीछा करते अकेली व सूनसान जगह पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्यारा भांजे ने मामा के पास रखे 8 लाख 50 हजार रुपए लेकर भाग गया.
ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि मृतक खेलसिंह पंद्रे की एक बेटी है. उसका विवाह हो चुका है. अपना कोई बेटा नहीं था. इसके चलते उसने अपने भांजे रामसिंह उईके को अपने घर ले आया था. आरोपी रामसिंह अपने मामा खेलसिंह के घर पर ही रहता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…