Madhya Pradesh: स्कूल से आते ही छात्र ने खाया जहर, वजह बताते-बताते हो गई मौ… – भारत संपर्क

0
Madhya Pradesh: स्कूल से आते ही छात्र ने खाया जहर, वजह बताते-बताते हो गई मौ… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के देहात थानांतर्गत लुधावली में एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. परिजनों ने बताया कि छात्र की रात करीब 10 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. स्कूल का काम पूरा नहीं करने की वजह से छात्र की पिटाई हुई थी. जिससे नाराज होकर छात्र ने खुदकुशी कर ली.
जानकारी के अनुसार लुधावली का रहने वाला छात्र राहुल, जिसकी उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि देर रात 10 बजे पढ़ते-पढ़ते अचानक राहुल की तबीयत खराब हो गई. तबीयत खराब होने पर छात्र को उसकी मां रचना उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई. जिला अस्पताल में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह पांच बजे उसने दम तोड़ दिया.
छात्र ने डॉक्टर को बताया सच
वहीं इलाज के दौरान डाक्टर के साथ हुई बातचीत में राहुल ने डाक्टरों को बताया कि उसका स्कूल का काम पूरा नहीं होने पर टीचर ने उसकी पिटाई कर दी थी. इसी कारण उसने जहर खा लिया. इस संबंध में जब स्कूल संचालक राजेश कुशवाह से बात की गई तो उनका स्पष्ट कहना था कि स्टाफ को स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी छात्र की पिटाई नहीं करनी है. अगर कोई बच्चा पढ़ाई में लापरवाही करता है तो उसके परिजनों को बुलाकर जानकारी दे दी जाती है.
स्कूल प्रबंधक ने कही ये बात
राजेश के अनुसार छात्र ने इसी साल उनके स्कूल में प्रवेश लिया था. इससे पूर्व उसने छठवीं और सातवीं क्लास नवोदय विद्यालय से पास की है. राजेश ने बताया कि राहुल चंचल था और दो से तीन बार नवोदय स्कूल से भी भाग गया था. इसी कारण परिजनों ने उसे नवोदय से निकालकर वापस शिवपुरी ले आए थे. राजेश ने कहा कि अगर इसके बाबजूद मारपीट की बात आ रही है तो वो इसका पता करवा लेंगे. किसी टीचर ने मारपीट की है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि राहुल की मां का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि राहुल ने जहरीला पदार्थ खाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क| महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव