Madhya Pradesh: एमपी के इन शहरों में दौड़ेगी मेट्रो… प्लान पर क्या बोले स… – भारत संपर्क

0
Madhya Pradesh: एमपी के इन शहरों में दौड़ेगी मेट्रो… प्लान पर क्या बोले स… – भारत संपर्क

एक कार्यक्रम मेंं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में मेट्रो दौड़ाने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने भोपाल में कहा कि भोपाल और इंदौर के अलावा मध्य प्रदेश के कई और शहरों में भी मेट्रो चलाने की योजना है. वो भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए चयनित नगरीय निकायों को अवॉर्ड दे रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल और इंदौर के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में भी मेट्रो दौड़ाने की योजना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था कि जब मेट्रो ट्रेन प्रदेशवासियों के लिए एक सपना थी.
सीएम ने कहा कि भोपाल और इंदौर के अलाावा जबलपुर, ग्वालियर और प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में भी मेट्रो रेल निर्माण की योजना है. प्रदेश में रेलवे क्रासिंग खत्म करने के लिए 105 रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के साथ ही 334 पुलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
मुख्यमंत्री ने 8 स्टेशनों का भूमिपूजन किया
ये भी पढ़ें

मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपयये की राशि ट्रांसफर की. इस अवसर पर सीएम ने भोपाल मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के लिए 8 स्टेशनों का भूमिपूजन भी किया. सीएम ने रिमोट दबाकर 8,837 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए.
स्वच्छता में भागीदारी का आह्वान किया
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन में राष्ट्रवासियों को स्वच्छता अभियान में भागीदारी का आह्वान किया था. मध्य प्रदेश को देश में स्वच्छता में अग्रणी होने का सौभाग्य मिला है. इंदौर शहर को 7 वीं बार देश का स्वच्छतम शहर चुना गया है. भोपाल देश में पांचवां स्वच्छ शहर वहीं श्रेष्ठ स्वच्छ राजधानी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…