छठ घाट पर की गई अरपा मैया की महा आरती, गणमान्य अतिथियों के…- भारत संपर्क

0
छठ घाट पर की गई अरपा मैया की महा आरती, गणमान्य अतिथियों के…- भारत संपर्क

तोरवा छठ घाट में मंगलवार शाम को पारंपरिक अरपा मैया की महा आरती की गई । दुनिया के सबसे बड़े स्थाई छठ घाट में छठ पर्व मनाने से पूर्व विगत कई वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले घाट में समिति के सदस्यों, पदाधिकारियो और आम लोगों ने शपथ लिया कि वे वर्ष भर अरपा नदी को निर्मल और स्वच्छ बनाए रखने में अपना पूर्ण योगदान देंगे और नदी को किसी भी कीमत में मैला नहीं करेंगे।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 प्रेम दास जी महाराज ब्रह्मा बाबा महंत रहे। उनके अलावा उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक सुशांत शुक्ला, पूर्व मंत्री डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, बीपी सिंह, सीएमडी कॉलेज के अध्यक्ष संजय दुबे आदि रहे। कार्यक्रम की आकर्षण रही लोक गायिका मैथिली ठाकुर, जो आयी तो राज्योत्सव में शामिल होने थी, मगर उन्होंने छठ घाट पहुंचकर आरती में भी सम्मिलित होने की इच्छा जताई । जिनका घाट पर स्वागत किया गया। उपस्थित जन समूह में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ देखी गई।

किया गया सड़क दुरुस्त

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जब उनसे पूछा गया कि राज्योत्सव में किस किस कलाकार को बुलाया जाए तो छठ पर्व को ध्यान में रखकर उनके मन में मैथिली ठाकुर का नाम आया और फिर प्रयास से उन्हें आमंत्रित किया गया। श्री साव ने कहा कि बिलासपुर का छठ घाट एक ऐसे तीर्थ के रूप में विकसित हो चुका है जिसकी गूंज पूरे देश में है। यह घाट सनातन और सनातनियों की ताकत दर्शा रही है। अरपा मैया जीवंत रहे, इस उद्देश्य से उनकी महा आरती की जा रही है। उनके आशीर्वाद से प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है । बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने छठ को एक कठिन व्रत बताते हुए कहा कि छठ माता का आशीर्वाद सब पर बना रहे।

पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार दास ने आभार भाषण दिया।
इस अवसर पर अतिथियों ने गंगा आरती की तर्ज पर अरपा मैया की आरती की। इसी मौके पर 5100 दीप जलाकर दीपदान किया गया। अरपा नदी पर तैरते और टिमटिमाते दीप से मनोहरी तस्वीर बनी।

नहाए खाए के साथ छठ पर्व का आरंभ हो चुका है। बुधवार को खरना का प्रसाद तैयार किया गया। अब गुरुवार शाम को सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा। तत्पश्चात शुक्रवार सुबह उदित सूर्य को अर्घ्य दे कर पारायण किया जाएगा।

लिया शपथ

छठ पर्व के मद्दे नजर घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पुलिस और अन्य विभाग के स्टाल लग चुके हैं ।साथ ही यहां मेला लगाने की तैयारी है। छठ पूजा के लिए व्रती नंगे पांव घाट तक आते हैं, इसलिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अरपा पुल का डामरीकरण किया गया है, साथ ही यहां वृहद पार्किंग एवं सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया में छिड़ी ‘लड़ाई’, आमने-सामने ये दो खि… – भारत संपर्क| *हत्या के दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा: प्रियंवदा सिंह जूदेव, मृतक उर्मिला बाई…- भारत संपर्क| मंगाई टमाटर की सब्जी, निकली हड्डी…शिकायत पर होटल सील, लाइसेंस भी रद्द – भारत संपर्क| राज्योत्सव में झुम उठा कवर्धा, छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर…- भारत संपर्क| एक तरफ रिकवरी नोटिस दूसरी ओर फर्जी प्रस्ताव कर किया जा रहा…- भारत संपर्क