बिलासपुर केन्द्रीय जेल में महाकुंभ, कैदियों ने जेल में किया…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर केन्द्रीय जेल में महाकुंभ, कैदियों ने जेल में किया…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 25 फरवरी 2025/केन्द्रीय जेल बिलासपुर में आज सवेरे प्रयागराज महाकुम्भ से मंगाये गये गंगा जल से कैदियों का सामूहिक स्नान करवाया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर जेल में बंद कैदियों ने पहली बार आध्यात्मिक स्नान का आनंद उठाया। बिलासपुर केन्द्रिय जेल में बंद करीब दो हजार कैदियों ने हर-हर गंगे की जप के साथ डुबकी लगाई।

केन्द्रीय जेल में दो दिन पहले प्रयागराज से पहुंचे गंगा जल को पूजा- अर्चना कर विधि-विधान से जेल की चहार दीवारियों के भीतर लाया गया। कैदियों की भजन मण्डली ने जेल के मुख्य द्वार से गंगा जल को सुन्दरता से सजायी गई मटकियों में रख कर टंकियों और अन्य कैदियों तक पहुंचाया। महाकुंभ स्नान को लेकर जेल प्रशासन ने पहले से तैयारियां कर रखी थीं। जेल अधीक्षक खोमेश मण्डावी ने बताया कि कैदियों के नहाने वाली टंकी को भी चारों तरफ से सजा लिया गया था। राज्य सरकार के साथ ही जेल प्रशासन ने अपनी ओर से 40 लीटर गंगा जल की व्यवस्था कर रखी थी, जिससे कैदियों ने स्नान किया। किसी ने लोटे से स्नान किया तो कईयों ने टंकी में डुबकी लगाई। कैदियों ने राज्य शासन के जेल में गंगा स्नान कराने की पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इससे कैदियों को मानसिक और आत्मिक शांति प्राप्त होगी।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम लक्षित वर्ग को कराया…- भारत संपर्क| महमूद गजनवी ने जिस सोमनाथ मंदिर को लूटा, स्कूल-कॉलेज में उसके बारे में क्या…| UP: मुस्लिम छात्राओं को एग्जाम देने से रोका, आरोप- हिजाब पहनकर आई थीं, स्कू… – भारत संपर्क| 4 बेटे मां को सड़क किनारे छोड़ गए, रात भर कुत्तों ने काटा; सुबह पुलिस बनी…| बिलासपुर के निर्माणाधीन मकान में हुई 5 साल की मासूम की हत्या…- भारत संपर्क