पिता को खोजने घर से निकली थी मासूम… कमरे में ले जाकर महंत ने की दरिंदगी,…

0
पिता को खोजने घर से निकली थी मासूम… कमरे में ले जाकर महंत ने की दरिंदगी,…
पिता को खोजने घर से निकली थी मासूम... कमरे में ले जाकर महंत ने की दरिंदगी, अरेस्ट

सांकेतिक तस्वीर

बिहार के भागलपुर में एक मंदिर के महंत की घिनौनी करतूत सामने आई है. महंत ने 7 साल की नाबालिग बच्ची के साथ आश्रम में ही रेप किया है. बच्ची अपने पिता को खोजते हुए घर से महज 50 मीटर की दूरी पर मौजूद आश्रम तक पहुंची, जहां बाबा ने नाबालिग बच्ची को आश्रम के अंदर एक कमरे में ले जाकर घिनौने काम किया. अपनी बेटी को खोजते हुए उसकी मां जब आश्रम तक पहुंची तो बच्ची को अर्धनग्न अवस्था में देखा, जिसके बाद उसकी आंखें फटी रह गई. मां ने फौरन शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे सुन आस-पास के दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए और बाबा मौका पाकर फरार हो गया.

मामले की जानकारी नाबालिग की मां ने पहले डायल 112 की टीम को दिया घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बच्ची और उनके परिजन को पुलिस ने महिला के पास पूछताछ के लिए छोड़ दिया. महिला थानेदार ने शुक्रवार की देर रात पीड़िता को लेकर मेडिकल टेस्ट के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज पहुंची, जहां पर मेडिकल के बाद घरवालों के लिखित शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की.

दादा ने बताई घटना की सारी कहानी

नाबालिग पीड़िता के दादा ने बताया कि उसके घर से कुछ ही दूरी पर एक आश्रम है जहां उसके पिता का आना-जाना था. अपने पिता को खोजते हुए बच्ची वहां गई हुई थी. इसके बाद बाबा ने आश्रम के कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. बाबा उसे बहला फैसला कर अपने कमरे में ले गया और फिर उसके साथ गंदा काम किया. जब हम लोग पहुंचे तो बच्ची अर्धनग्न अवस्था में मिली. मामले के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आई. महज 24 घंटे के अंदर आरोपी बाबा धर्मानंद को मुंगेर जिला के असरगंज से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बाबा को लेकर पुलिस भागलपुर के महिला थाना पहुंची. जहां से अब उसे न्यायालय ने पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांकेर जिले के ग्राम मांदरी में उतरा मुख्यमंत्री का…- भारत संपर्क| गुलमोहर पेड़ के नीचे लगी मुख्यमंत्री की चौपाल: सारंगढ़-बिलाइगढ़ जिले के ग्राम कनकबीरा में उतरा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिलासपुर में कलेक्टर जनदर्शन और समय सीमा की बैठक अब से होगी…- भारत संपर्क| RBSE 10th Result 2025 LIVE: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 आज होगा घोषित, TV9…| RCB पर भोलेनाथ का हाथ! इस काम के पूरा होने पर जितेश शर्मा ने किया धन्यवाद – भारत संपर्क