Maharaja T20 Trophy 2025: जितने मैच, उतने शतक… ये खिलाड़ी है या ‘सेंचुरी … – भारत संपर्क

0
Maharaja T20 Trophy 2025: जितने मैच, उतने शतक… ये खिलाड़ी है या ‘सेंचुरी … – भारत संपर्क

इस सलामी बल्लेबाज ने महाराजा टी20 ट्रॉफी 2025 में लगातार दो मैच में लगाए दो शतक (फोटो- Hubli Tigers/ Instagram)
महाराजा टी20 ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में हुबली टाइगर्स की ओर से खेलते हुए युवा सलामी बल्लेबाज ने लगातार दो शतक लगाए हैं. उन्होंने इस सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी की है और विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है. इस बल्लेबाज का नाम है मोहम्मद ताहा. मोहम्मद ताहा ने इस सीजन का अपना पहला मैच शिवामोगा लायंस के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 101 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे मैच में भी शतक जड़ा.
मोहम्मद ताहा का शानदार फॉर्म जारी
मोहम्मद ताहा ने दूसरा मैच बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ खेला था जिसमें हुबली टाइगर्स ने दो विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में भी सलामी बल्लेबाज ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और 101 रन बनाए. उन्होंने 54 गेंद पर 9 चौके और 7 छक्के जड़े थे. अभी तक इस धाकड़ बल्लेबाज ने दो मैच में 101 की औसत से 202 रन बनाए हैं. वो इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रोहन पाटिल हैं जिन्होंने दो मैच में 45 के औसत से 90 रन बनाए हैं. ताहा उनसे 112 रन आगे है.

मोहम्मद ताहा इस टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबले में भी अपने इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे. हुबली टाइगर्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में टीम ने जीत दर्ज की है. टीम के चार अंक हैं और वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.
मोहम्मद ताहा के आंकड़े
मोहम्मद ताहा ने कर्नाटक की ओर से सर्विस के खिलाफ 2016 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था लेकिन, वो सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने 2017 में तमिलनाडु के खिलाफ आखिरी बार कर्नाटक की ओर से हिस्सा लिया. उन्होंने अभी तक कुल 22 टी20 मैच खेले हैं जिसमें धाकड़ बल्लेबाज ने 24.60 के औसत से 369 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 47 रन नॉटआउट है. फर्स्ट क्लास में उन्होंने 15 मुकाबले में 31.64 के औसत से 791 रन बनाए हैं. उनके नाम दो शतक और तीन अर्धशतक हैं. ताहा का फर्स्ट क्लास में बेस्ट स्कोर 226 रन है. 13 लिस्ट ए में उन्होंने 26.66 के औसत से 240 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 47 रन का रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Alaska Story: जिस अलास्का में ट्रंप से मिलने जा रहे पुतिन, उसे रूस ने 72 लाख डॉलर में… – भारत संपर्क| *अब अंतिम संस्कार के लकड़ी के लिये नहीं पड़ेगा भटकना,उपाध्यक्ष ने बढ़ाये मदद…- भारत संपर्क| Maharaja T20 Trophy 2025: जितने मैच, उतने शतक… ये खिलाड़ी है या ‘सेंचुरी … – भारत संपर्क| ChatGPT Plans Price: भारत में इतनी है चैटजीपीटी की कीमत, इतने रुपए करने होंगे… – भारत संपर्क| देशभक्त कुत्ता! मुंह से पेंट कर बनाया तिरंगा झंडा, दिल छू लेगा VIDEO