Maharashtra Education News: महाराष्ट्र में क्लास 1 व 2 की अंग्रेजी किताब में एक…

0
Maharashtra Education News: महाराष्ट्र में क्लास 1 व 2 की अंग्रेजी किताब में एक…
Maharashtra Education News: महाराष्ट्र में क्लास 1 व 2 की अंग्रेजी किताब में एक ही कविता, जानें क्या है पूरा मामला

दोनों कक्षा की अंग्रेजी किताब में एक जैसी कविता.

महाराष्ट्र में कक्षा I और 2 की अंग्रेजी किताब में सीखने के लिए केवल एक कविता दी गई है. महाराष्ट्र राज्य पाठ्यपुस्तक बोर्ड की दोनों कक्षाओं की किताबें आ गई हैं. दोनों कक्षाओं की किताबों में एक ही कविता है. पिछले कुछ दिनों से ये किताबें और राज्य शिक्षा विभाग की ओर से लिया गया यह फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

हाल ही में राज्य सरकार ने पहली कक्षा से हिंदी को अनिवार्य विषय बनाने का फैसला किया था, जिसका बहुत विरोध हुआ. बाद में जनभावना को ध्यान में रखते हुए सरकार ने हिंदी को अनिवार्य बनाने वाले सभी सरकारी फैसलों को रद्द कर दिया. अब जब यह विवाद समाप्त हुआ तो महाराष्ट्र राज्य पाठ्यपुस्तक बोर्ड का एक नया कारनामा सामने आ गया. जानकारी के अनुसार कक्षा 1 और कक्षा 2 के छात्रों के सीखने के लिए केवल एक कविता है.

क्या है पूरा मामला?

मामला नागपुर से सामने आया. यहां कक्षा 1 और 2 की अंग्रेजी पुस्तक में सीखने के लिए केवल एक-एक कविता दी गई है. महाराष्ट्र राज्य पाठ्यपुस्तक बोर्ड की दोनों कक्षाओं की किताबें आ गई हैं. दोनों पुस्तकों में एक ही कविता है. यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि ऐसा जानबूझकर किया गया या इसके पीछे कोई तकनीकी समस्या थी.

कविता का हर शब्द एक जैसा

कविता बर्ड्स कैन फ्लाई कक्षा 1 अंग्रेजी पुस्तक के पृष्ठ 28 पर दी गई है. यही कविता कक्षा 2 की अंग्रेजी की किताब के पेज 16 पर भी छपी है. इन दोनों पुस्तकों की कविताओं का हर शब्द एक जैसा है. केवल रंग और चित्र बदले गए हैं.

अभिभावक उठा रहे सवाल

प्रत्येक कक्षा के लिए एक पुस्तक छापने के लिए एक समिति नियुक्त की जाती है. समिति अध्ययन करती है कि पाठ्यपुस्तक में क्या पाठ होना चाहिए या इसमें कौन सी कविताएं होनी चाहिए फिर भी कक्षा एक और दो की किताबों में एक ही कविता छपने का क्या मतलब है? यह सवाल अभिभावकों की ओर से उठाया जा रहा है. इसका यह भी अनुमान लगाया जा रहा कि यह प्रिंटिंग की गलती के कारण भी ऐसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें – CBSE हिस्ट्री का पेपर कैसा होगा? अच्छे मार्क्स के लिए कैसे करें तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अफगानिस्तान में चोरी-छिपे महिलाएं चला रही थी सैलून, तालिबान ने छापा मार की कार्रवाई – भारत संपर्क| बीजापुर में ₹24 लाख के इनामी सहित 9 माओवादियों ने किया…- भारत संपर्क| पूजा अर्पण संस्था छोटे बच्चों को दिखाई नरसिम्हा मूवी – भारत संपर्क न्यूज़ …| 365 Days Plan: 1999 रुपए में 365 दिनों की वैलिडिटी, इस कंपनी के पास है ये धांसू… – भारत संपर्क| *कलेक्टर ने दिए प्रधान पाठक को निलंबित करने दिए निर्देश, नशे में स्कूल आने…- भारत संपर्क