शराब बनाने वाली कंपनी को बड़ा झटका, महाराष्ट्र सरकार ने थमाया…- भारत संपर्क

0
शराब बनाने वाली कंपनी को बड़ा झटका, महाराष्ट्र सरकार ने थमाया…- भारत संपर्क
शराब बनाने वाली कंपनी को बड़ा झटका, महाराष्ट्र सरकार ने थमाया करोड़ों का बिल

शराब (सांकेतिक फोटो)

गर्मी अपने चरम पर है. इसके चलते पानी और बिजली की खपत में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. दिल्ली में इस हफ्ते बिजली की खपत ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने एक शराब कंपनी को 345.45 करोड़ रुपए का नोटिस थमा दिया है.

यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी को जल संसाधन विभाग महाराष्ट्र से 345.45 करोड़ रुपए के जल शुल्क बकाया का भुगतान करने का नोटिस मिला. यह महाराष्ट्र सिंचाई अधिनियम, 1976 की धारा 49 (जे) के तहत जल आपूर्ति रोकने से संबंधित है. बता दें कि जल संसाधन विभाग (जलसम्पदा विभाग), सिंचाई प्रभाग – नांदेड़ (उत्तर), महाराष्ट्र ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कंपनी को नोटिस प्राप्त होने के सात दिनों के भीतर अपने बकाया पानी बिल का भुगतान करने को कहा गया है. अगर कंपनी बिल का भुगतान नहीं करती है तो सरकार पानी का कनेक्शन काट सकती है.

क्या कहती है कंपनी?

कंपनी का कहना है कि उसने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर करके अपनी नांदेड़ इकाई पर लगाए गए बढ़े हुए टैरिफ का विरोध किया है, जिससे मामला विचाराधीन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी फिलहाल नोटिस का जवाब देने और अपने अगले कदम पर विचार करने की प्रक्रिया में है.

ये भी पढ़ें

कंपनी में है प्रमोटरों की हिस्सेदारी

कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी की बात करें तो अभी वह 56.67 फीसदी के करीब है, जबकि एफआईआई और एमएफ की हिस्सेदारी क्रमश: 16.68 फीसदी और 10.12 फीसदी थी. 84972.76 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ कंपनी बेवरेजेज और डिस्टिलरीज उद्योग में काम करती है. 31-दिसंबर-2023 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी ने 3054.2 करोड़ रुपए की कंसोलिडेट बिक्री दर्ज की, जो पिछली तिमाही के 2907.5 करोड़ रुपए से 5.05 प्रतिशत अधिक और एक साल पहले की समान तिमाही से 9.08 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने लेटेस्ट तिमाही में 350.2 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही से 63.49 प्रतिशत अधिक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क