Maharashtra SSC Result 2024 जारी, लिंक एक्टिव, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड |…
27 May 2024 12:46 PM (IST)
Maharashtra SSC 10th Result 2024 Live: लड़के-लड़कियों में किसने मारी बाजी?
इस साल लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.21 और लड़कों की सफल दर 94.56 रही है. लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 2.56 प्रतिशत अधिक अंक हासिल किए हैं.
27 May 2024 12:40 PM (IST)
Maharashtra SSC 10th Result 2024 Live: बोर्ड इनको दे रहा है अतिरिक्त मार्क्स
इस साल महाराष्ट्र बोर्ड एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में शामिल स्टूडेंट्स को अतिरिक्त मार्क्स दे रहा है. जिन स्टूडेंट्स ने कला, खेल और एनसीसी जैसी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन छात्रों को कुछ अतिरिक्त अंक दिए गए हैं. इस साल 1,78,865 छात्रों ने ये अतिरिक्त अंक हासिल किए.
27 May 2024 12:35 PM (IST)
Maharashtra SSC 10th Result 2024 Live: जिलेवार रिजल्ट में किसका प्रदर्शन कैसा रहा?
जिलेवार रिजल्ट में कोंकण नौ जिलों में सबसे ऊपर पायदान पर रहा है. सभी जिलों में नागपुर का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे कम रहा है.
- कोंकण – 98.11
- कोल्हापुर – 96.73
- पुणे- 95.64
- मुंबई- 93.66
- औरंगाबाद- 93.25
- अमरावती – 93.22
- नासिक – 92.67
- लातूर- 92.67
- नागपुर 92.05
27 May 2024 11:44 AM (IST)
Maharashtra SSC 10th Result 2024 Live: 9 हजार से ज्यादा स्कूलों का आया 100% रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा में रजिस्टर्ड 23,288 स्कूलों में से 9,382 का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in या sscresult.mkcl.org रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
27 May 2024 11:41 AM (IST)
Maharashtra SSC 10th Result 2024 Live: कोंकण ने किया टाॅप, ये जिला आया लास्ट
इस साल भी कोंकण सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बनकर उभरा है. इस साल का रिजल्ट 99.01 प्रतिशत रहा. रिपोर्ट के मुताबिक, नागपुर डिवीजन 94.73 प्रतिशत के साथ आखिरी पायदान पर है.
27 May 2024 11:33 AM (IST)
Maharashtra SSC 10th Result 2024 Live: कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?
स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org, sscresult.mahahsscboard.in और results.digilocker.gov.in पर अपने रोल नंबर की मदद से स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. स्कोरकार्ड चेक करने का लिंक 1 बजे एक्टिव हो जाएगा.
27 May 2024 11:32 AM (IST)
Maharashtra SSC 10th Result 2024 Live: कब एक्टिव होगा स्कोकार्ड चेक करने का लिंक?
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल 95.81 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. स्कोकार्ड चेक करने का लिंक दोपहर 1 बजे से एक्टिव किया जाएगा.
27 May 2024 11:28 AM (IST)
Maharashtra SSC 10th Result 2024 Live: रिजल्ट घोषित, 95.81% पास
महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल का रिजल्ट 95.81 प्रतिशत दर्ज किया गया है
27 May 2024 11:10 AM (IST)
Maharashtra SSC Result 2024 Live: कितने स्टूडेंट्स हुए थे परीक्षा में शामिल?
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार 15 लाख के करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था.
27 May 2024 10:41 AM (IST)
Maharashtra SSC 10th Result 2024 Live: पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी
पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में लड़कियों ने बाजी मारी थी. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अधिक 95.87 फीसदी रहा. वहीं एसएससी में कुल 92.05 प्रतिशत लड़के पास हुए थे.
27 May 2024 10:28 AM (IST)
Maharashtra SSC Result 2024 Live: पिछले साल 151 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रहा 100%
2023 में महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 151 स्टूडेंट्स का रिजल्ट 100फीसदी दर्ज किया गया था. पिछले साल नतीजे 25 मई को जारी किए गए थे और स्कोरकार्ड चेक करने का लिंक सुबह 11 बजे एक्टिव किया गया था.
27 May 2024 10:16 AM (IST)
Maharashtra SSC Result 2024 Live: पिछले साल कितने हुए थे पास?
महाराष्ट्र 10वीं परीक्षा में पिछले साल कुल 93.83 फीसदी लड़कियां और लड़के पास हुए थे. 2023 में एसएससी का रिजल्ट 25 मई को घोषित किया गया था.
27 May 2024 10:02 AM (IST)
Maharashtra SSC Result 2024 Live: आज घोषित होगा 10वीं रिजल्ट का रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा. स्कोरकार्ड चेक करने का लिंक महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 1 बजे एक्टिव किया जाएगा.