Mahashivratri 2024: शिव बारात में दिखा दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा, 12 मार्च… – भारत संपर्क

0
Mahashivratri 2024: शिव बारात में दिखा दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा, 12 मार्च… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश शिव बारात में दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर धूम-धाम से शिव बारात निकाली गई. इस शिव बारात में सबसे बड़ा नगाड़ा लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. इस नगाड़े का एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में सबसे बड़े नगाड़े के रूप में नाम भी दर्ज हो गया. रीवा की बारात के इस नगाड़े को अयोध्या में हाल ही में श्रीराम मंदिर में विराजमान हुए रामलला को समर्पित किया जाएगा.
महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव के मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही शिव की बारात निकाली गई, जिसमें बैंड-बाजा, ऊंट और घोड़ों तक शामिल रहे. बारात में काफी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे. सबसे खास बात यह रही कि इस बार शिव बारात में सबसे बड़ा नगाड़ा बनाया गया, जो एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में सबसे बड़े नगाड़े के रूप में दर्ज हुआ. इसे अब अयोध्या में राम मंदिर को समर्पित किया जाएगा.
रीवा शहर में निकाली गई शिव बारात
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर में जहां एक ओर मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ा, वहीं दूसरी ओर शिव भक्तों ने हर साल की तरह इस साल भी शहर में भगवान शिव की बरात भी निकाली गई. इस बारात में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवक- युवतियां एवं छोटे-छोटे बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. महादेव की बारात को खास बनाने के लिए इस बारात में बैंड-बाजा ऊंट और घोड़ों के साथ शहर में बारात निकली.
ये भी पढ़ें

भूत-प्रेत के रूप में नजर आए शिव भक्त
इस बारात में काफी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे. बारात में शिवगण भी अलग-अलग में रूप नजर आए. शिव भक्तों का इस बारात में उत्साह देखने को मिला. शिव की बारात में नंदी भी दिखे और भक्त भूत-प्रेत की शक्ल में नजर आए. शिव बारात का भक्तों ने जगह-जगह पर स्वागत किया गया. साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया.
विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बनाया गया
रीवा में महाशिवरात्रि में कुछ न कुछ अनोखा किया जाता है. पिछली बार यहां दुनिया की सबसे बड़ी कढ़ाई बनाई गई थी, जिसमें 5100 किलो की खिचड़ी बनाई गई थी. इस बार महाशिवरात्रि में विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बनाया गया है, जो एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ. इसे करीब तीन महीने से बनाया जा रहा था.
आज महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात के साथ इस नगाड़े को भी निकाला गया. एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम ने मौजूद रहकर इसे देखा और एशिया के सबसे बड़े नगाड़े के रूप में इसे घोषित किया. यह नगाड़ा 12 मार्च को अयोध्या में राम मंदिर को समर्पित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क| 5 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से इश्क, मासूमों को छोड़कर भागे दोनों; … – भारत संपर्क| आशिक को अमीर बनाने में तस्कर बन गई महिला, पति का छोड़ा साथ; कारनामे सुन…| ग्रामीण अंचल में सुआ नृत्य बना जनजागरूकता का माध्यम — भारत संपर्क| IPL 2025: ये इंसान है या रन मशीन! साई सुदर्शन ने फिर ठोका अर्धशतक, कर दिया … – भारत संपर्क