Mahashivratri 2025: दुबई से भारत लौटा टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी, भगवान … – भारत संपर्क

0
Mahashivratri 2025: दुबई से भारत लौटा टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी, भगवान … – भारत संपर्क

इन खिलाड़ियों ने की शिव की पूजा (Photo: X)
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के मिशन में शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है. पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को मात देने के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसी बीच टीम इंडिया का एक खिलाड़ी दुबई से लौटने के बाद भगवान शिव के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा. यहां बात हो रही है तिलक वर्मा की. जो भारत-पाकिस्तान मैच का लुत्फ स्टेडियम से लेते हुए नजर आए थे लेकिन अब वो महाशिवरात्रि के खास मौके पर मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में पहुंचें. जहां उन्होंने दीपक चाहर और कर्ण शर्मा के साथ भगवान शिव के दर्शन किए.
दीपक-कर्ण के साथ किए बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन
भारत के स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा स्पिनर कर्ण शर्मा और पेसर दीपक चाहर के साथ मुंबई के भगवान शिव के लोकप्रिय बाबुलनाथ मंदिर में पहुंचें. बुधवार को देश दुनिया में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है इस खास मौके पर इन तीनों भारतीय खिलाड़ियों ने भी महादेव के मंदिर में हाजिरी लगाई और भगवान का आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया पर तिलक ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें तीनों के माथे पर तिलक लगा हुआ है और गले में रुद्राक्ष की माला नजर आ रही है. तीनों ही मंदिर परिसर में खड़े हुए हैं. तिलक वर्मा ने तस्वीर शेयर करते हुए ‘हर हर महादेव’ लिखा है.
ये भी पढ़ें

मुंबई इंडियंस के लिए साथ खेलेंगे तीनों खिलाड़ी
गौरतलब है कि दीपक चाहर, तिलक वर्मा और कर्ण शर्मा आईपीएल 2025 में एक ही टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. दीपक को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. स्पिनर कर्ण शर्मा को मुंबई ने 50 लाख रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा था जबकि तिलक पहले से ही इस टीम का हिस्सा हैं. उन्हें मुंबई ने 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
22 मार्च से शुरू होगा IPL 2025
आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी. पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. खिताबी मुकाबला भी इसी मैदान पर 25 मई को होगा. फाइनल सहित कुल 74 मैच इस दौरान खेले जाएंगे. 10 टीमें एक बार फिर से खिताब के लिए भिड़ेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क