बरम बाबा मंदिर में भी धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व,…- भारत संपर्क


भोले भंडारी को समर्पित महाशिवरात्रि का पर्व बरम बाबा मंदिर में भी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। इस दिन हेमूनगर स्थित प्राचीन बरम बाबा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम आरंभ हो गया था। परिसर में स्थित शिव मंदिर में भक्तों ने भोले भंडारी को प्रसन्न करने षोडशोपचार विधि से उनकी पूजा अर्चना की । भगवान को प्रिया बेल पत्र, धतूरा , आक के फूल, बेल, बेर, पंचामृत आदि अर्पित करते हुए उनका जलाभिषेक किया गया। मंदिरों में भगवान की आरती उतारी गई और विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना की गई। बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने शिव आराधना कर अपनी मनोकामनाएं महादेव के चरणों में समर्पित की। मंदिर प्रबंधन द्वारा भी भक्तों के लिए इस दिन विशेष व्यवस्था की गई थी।

error: Content is protected !!