महेश बाबू की वो को एक्ट्रेस, जिसके लिए यश चोपड़ा बोले: शादी नहीं करती, तो माधुरी… – भारत संपर्क

0
महेश बाबू की वो को एक्ट्रेस, जिसके लिए यश चोपड़ा बोले: शादी नहीं करती, तो माधुरी… – भारत संपर्क
महेश बाबू की वो को-एक्ट्रेस, जिसके लिए यश चोपड़ा बोले: शादी नहीं करती, तो माधुरी दीक्षित बन गई होती!

भूमिका चावला अब 46 साल की हो गई हैं

हिंदी सिनेमा का इतिहास बहुत लंबा है. इस इतिहास में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस हुई हैं. इनमें से कई तो ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया था. इन्हीं एक्ट्रेस में से एक भूमिका चावला हैं. भूमिका चावला बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. भूमिका ने ‘तेरे नाम’ की ‘निर्जरा’ के रूप में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की.

अपने करियर के शुरुआती दिनों में भूमिका ने महेश बाबू से लेकर पवन कल्याण संग काम किया, लेकिन शादी के बाद धीरे-धीरे उनका करियर ढलान पर आ गया. एक वक्त था जब भूमिका बहुत चर्चा में रहती थीं, लेकिन अब भूमिका से गुमनाम हो गईं हैं.

बचपन से ही हीरोइन बनना था

भूमिका 21 अगस्त को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 1978 को नई दिल्ली में एक पंजाबी फैमिली में हुआ था. भूमिका चावला का असली नाम रचना चावला था. उनके पिता आर्मी के रिटायर ऑफिसर हैं. वहीं उनका एक भाई और एक बहन भी है. भूमिका सबसे पहली बार सर्फ पाउडर के ऐड में आई थीं. वो बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थीं, जिसकी वजह से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए 1997 में दिल्ली से मुंबई आ गई. ऐसे तो भूमिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में ‘युवाकुडू’ नाम की तेलुगु फिल्म से की थी. हालांकि उन्हें नाम साल 2003 में सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तेरे नाम’ से मिला.

रातोंरात स्टार बना दिया स्टार

फिल्म ‘तेरे नाम’ ने भूमिका को रातोंरात स्टार बना दिया. फिल्म में भूमिका ने ‘निर्जरा भारद्वाज’ नाम की सीधी-सादी लड़की का किरदार निभाया था. इसके बाद तो भूमिका के लिए फिल्मों की लाइन लग गई थी, लेकिन कोई भी फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. इस वजह से भूमिका के हाथ के कई फिल्में निकल गईं. इसी में एक ‘जब वी मेट’ भी है.

भूमिका ने एक चैट शो में बताया था कि फिल्म ‘जब वी मेट’ के लिए पहले वो साइन हुई थीं. वहीं उनके अपोजिट फिल्म के हीरो बॉबी देओल थे. इसके साथ ही उस वक्त फिल्म का नाम ‘जब वी मेट’ नहीं बल्कि ‘ट्रेन’ रखा गया था, लेकिन फिर कास्टिंग में सबकुछ बदल दिया गया और फिल्म के हीरो शाहिद कपूर हो गए. उन्होंने कहा कि जैसे ही फिल्म का हीरो बदला, फिर हीरोइन भी बदल दी गई. मेरी जगह आयशा टाकिया को दे दी गई, फिर बाद में उन्हें भी हटाकर फिल्म में करीना और शाहिद कपूर को पेयर किया गया.

Bhumika Birthday

बड़ी-बड़ी हीरोइनों में होती थी भूमिका की गिनती

भूमिका ने बताया कि ‘जब वी मेट’ के लिए उन्होंने एक साल का इंतजार किया था. इस दौरान उनको कई फिल्में ऑफर हुईं लेकिन उन्होंने कोई साइन नहीं की. इंटरव्यू में भूमिका ने बताया कि तेरे नाम की सफलता के बाद उन्हें ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्में भी ऑफर हुई थीं, लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया. भूमिका ने तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा की 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. भूमिका की गिनती बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हीरोइनों में होती थी. ऐसे कहा जाता था कि भूमिका आगे चलकर माधुरी दीक्षित से लेकर जूही चावला जैसी स्टार बनेंगी.

भूमिका ने अपने बॉयफ्रेंड भरत ठाकुर से साल 2007 में शादी कर ली थी. इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के बाद लोगों को लगने लगा कि वह काम नहीं करेंगी. ऐसे में इस गलतफहमी की वजह से उनका करियर ढलान पर आ गया. उन्होंने बताया कि एक बार यश चोपड़ा ने उनसे कहा था कि अगर शादी नहीं करती तो आज मैं माधुरी दीक्षित बन गई होती. भूमिका ने कहा कि वो उनका स्ट्रगल का समय था जब उन्हें हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को ये बताना था कि वो शादी के बाद भी काम कर रही हैं. भूमिका के पति भरत एक योगा टीचर हैं. दोनों का एक बेटा है. भूमिका को बॉलीवुड में आखिरी बार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा गया था.

ऐसी है लव स्टोरी

भूमिका की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद भूमिका ने योग सीखना शुरू किया था. योग सीखते-सीखते भूमिका कुछ ही दिनों में अपने टीचर भरत ठाकुर के प्यार में पड़ गई. भूमिका और भरत ने एक-दूसरे को 4 साल तक डेट करने के बाद शादी कर ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर के बरामदे में रखे गर्म पानी से झुलसा मासूम बच्चा, इलाज के दौरान तोड़ा दम – भारत संपर्क न्यूज़ …| *जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का हुआ शुभारम्भ, 01 से 30…- भारत संपर्क| आ गया AI वाला चार्जिंग एडप्टर, स्मार्टफोन, लैपटॉप चार्ज करने का बदलेगा तरीका – भारत संपर्क| सामुदायिक पुलिसिंग की अनोखी पहल; जूटमिल पुलिस ने विशेष बच्चों को कराया मीनाबाजार की … – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: शिवपुरी में आफत की बारिश, नाले में बह गए पति-पत्नी; महिला की मौत – भारत संपर्क