महेश श्रीवास की दो कृतियों का हुआ विमोचन- भारत संपर्क

बिलासपुर। वरिष्ठ साहित्यकार वा बिलासा कला मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास द्वारा लिखित यात्रा वृत्तांत ” पगदंडी से चलकर” (अमेरिका के विभिन्न शहरों की यात्रा का संस्मरण) और व्यंग्य कविता संग्रह ” कौवे मोती चबा रहे है” का विमोचन कल वरिष्ठ साहित्यकार डा विनय कुमार पाठक, सतीश जायसवाल, गिरधर शर्मा तथा डा सोमनाथ यादव ने किया। बिलासा कला मंच द्वारा प्रकाशित दोनो कृति पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों ने कहा कि यात्रा वृतांत “पगडंडी से चलकर” और व्यंग्य कविता “कौवे मोती चबा रहे है” अलग विषय होते हुए भी लेखक ने दोनो संग्रह में अपनी लेखनी से न्याय किया है, इसके लिए महेश श्रीवास को अशेष शुभकामनाएं। एक निजी संस्थान में आयोजित विमोचन समारोह में अतिथियों द्वारा श्री महेश का शाल,श्रीफल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर उनकी शादी की 50 वी सालगिरह पर बधाई दी गई। समारोह का संचालन राजेंद्र मौर्य ने और आभार प्रकट महेश श्रीवास ने किया। कार्यक्रम में बिलासा कला मंच के पदाधिकारियों, साहित्यकारों और परिवारजन की उपस्थिति रही।
error: Content is protected !!