महिला जागृति समूह बिलासपुर ने धूमधाम से मनाया फाग महोत्सव,…- भारत संपर्क

बिलासपुर। महिला जागृति समूह बिलासपुर के तत्वावधान में फाग महोत्सव एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होटल रीति रिवाज, सरकंडा में किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम का सफल संचालन समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ. ज्योति सक्सेना के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी समूह की सचिव बिंदू सिंह और कोषाध्यक्ष डॉ. आरती पांडेय ने बखूबी निभाई, जिससे यह आयोजन अत्यंत सफल रहा।

60 से अधिक महिलाओं ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
फाग महोत्सव में 60 से अधिक महिलाओं ने सहभागिता निभाई। होली थीम पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें फाग गीत, भजन, कविता, डांस, राधा-कृष्ण युगल नृत्य, गेटअप प्रतियोगिता, होली थीम पर आधारित गेम्स एवं पारंपरिक व्यंजन प्रतियोगिता शामिल रही।
गुझिया प्रतियोगिता में अनीता दुआ रहीं प्रथम
होली स्पेशल गुझिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती अनीता दुआ ने प्राप्त किया, जिनकी गुझिया को सबसे अधिक सराहा गया। द्वितीय स्थान प्रभा मूर्ति और तृतीय स्थान चंदा सोनी ने हासिल किया।
प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित

- राधा-कृष्ण गेटअप युगल डांस – प्रथम स्थान रश्मि गुप्ता, द्वितीय स्थान रानी सिंह व प्रियंका
- फाग गीत – प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाएं सम्मानित
- होली थीम कविता – प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान
- होली थीम सोलो डांस – प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान
- होली थीम गेम – प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान
- पंचुलिटी अवार्ड – प्रथम डॉ. रंजना चतुर्वेदी, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर अन्य महिलाएं
इस अवसर पर निर्णायक मंडल में डॉ. रंजना चतुर्वेदी, डॉ. अलका यतीन्द्र यादव एवं वरिष्ठ सलाहकार रेनु रानी गौतम शामिल रहीं।

15 महिलाओं को मिला ‘समाज सेवा सम्मान 2024’
सत्र 2024 में समूह के उत्थान और समाज सेवा में योगदान देने वाली 15 महिलाओं को ‘समाज सेवा सम्मान 2024’ से नवाजा गया। सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं में शामिल थीं – डॉ. ज्योति सक्सेना, श्रीमती बिंदू सिंह, डॉ. आरती पांडेय, डॉ. रंजना चतुर्वेदी, डॉ. अलका यादव, श्रीमती शोभा गुप्ता, श्रीमती जयश्री साहू, रेनु रानी गौतम, श्रीमती उषा भांगे, श्रीमती छाया गोपाल, श्रीमती अनीता दुआ, श्रीमती शालिनी सोनी, डॉ. पिंकी गौड़, श्रीमती नंदिनी तिवारी, श्रीमती चंदा सोनी, श्रीमती रानी त्रिभुवन नाथ, श्रीमती सरिता सराफ।
‘नारी सशक्ति अवार्ड 2024’ से सम्मानित हुईं डॉ. ज्योति सक्सेना, बिंदू सिंह और डॉ. आरती पांडेय
समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ. ज्योति सक्सेना को उनके सेवा कार्यों और महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयासों के लिए ‘सुपर वूमन नारी सशक्ति अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया। साथ ही, समूह की सचिव बिंदू सिंह और कोषाध्यक्ष डॉ. आरती पांडेय को भी ‘नारी सशक्तिकरण अवार्ड 2024’ से नवाजा गया।
कामकाजी महिला को दी गई साइकिल
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कामकाजी महिला को डॉ. रंजना चतुर्वेदी के सहयोग से साइकिल प्रदान की गई, जिससे वह अपने कार्यों को और बेहतर तरीके से कर सके।
समूह द्वारा खोला गया पहला ‘प्याऊ घर’
इस वर्ष महिला जागृति समूह ने पहला प्याऊ घर होटल रीति रिवाज, सरकंडा के सामने खोला है, जो गर्मी के तीन महीनों तक राहगीरों को ठंडा पानी, शिकंजी और शरबत प्रदान करेगा। महामाया चौक सहित अन्य क्षेत्रों में भी प्याऊ सेवा जारी रखने के लिए डॉ. रंजना चतुर्वेदी, प्रभा मूर्ति, सीता गुप्ता, शोभा गुप्ता, रेनु रानी गौतम, ज्योति होनप, मीना रत्नाकर, आशा उज्जैनी, छाया गोपाल, जयश्री साहू, नंदिनी तिवारी, भूमिका डोडेजा का विशेष सहयोग रहा।
जल्द शुरू होगी मवेशियों और पक्षियों के लिए जल सेवा
महिला जागृति समूह मवेशियों के लिए पानी के पात्र और पक्षियों के लिए सकोरा (सकोरा विथ सेल्फी) की सुविधा जल्द शुरू करने जा रहा है।
“एकता से होती है सफलता” – डॉ. ज्योति सक्सेना
कार्यक्रम के अंत में डॉ. ज्योति सक्सेना ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “कार्यक्रम की सफलता किसी एक व्यक्ति से नहीं, बल्कि पूरी टीम की एकजुटता से होती है। महिला जागृति समूह पिछले 5 वर्षों से इसी एकता के साथ आगे बढ़ रहा है।”
Post Views: 2