महतारी वंदन योजना आवेदन की मियाद खत्म, अन्तिम दिन सर्वर डाउन…- भारत संपर्क
महतारी वंदन योजना आवेदन की मियाद खत्म, अन्तिम दिन सर्वर डाउन की बनी रही समस्या
कोरबा। महतारी वंदन योजना आवेदन की अब अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह रहा। लेकिन अन्तिम दिन सर्वर ने उनका साथ नहीं दिया। बार-बार सर्वर में परेशानी की वजह से अधिकांश आवेदन ऑनलाइन अपडेट नहीं हो सके। इसे लेकर महिलाएं काफी परेशान हुए। जिला प्रशासन की ओर से नगरीय निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग तीन लाख से अधिक ऑफलाइन फॉर्म का वितरण किया गया है। आवेदन की प्रक्रिया पांच फरवरी से प्रारंभ हुई। लेकिन जब आवेदन को ऑनलाइन करने की बारी आई तो सर्वर की समस्या परेशानी खड़ी कर रही है। महिलाओं को ऑफलाइन फार्म भरने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र व ग्राम पंचायत में जमा करने कहा गया था।महिलाओं ने फॉर्म जमा किया, लेकिन अधिकांश फॉर्म के डाटा ऑनलाइन अपडेट की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। इसकी वजह सर्वर को बताया जा रहा है। मंगलवार को आवेदन की अंतिम तिथि थी। अंतिम दिन भी महिलाएं नगर निगम के जोन कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर सीएससी सेंटर तक चक्कर काटते रहे। लेकिन कई महिलाओं का देर शाम बाद भी डाटा ऑनलाइन अपडेट नहीं हो सकी। इसे लेकर महिलाएं काफी परेशान हुईं।बताया जाता है कि अंतिम दिन फार्म जमा करने के लिए लोग अलग-अलग सेंटरों पर पहुंचे। साथ ही सर्वर पर भी फार्म को अपडेट करने का दबाव इतना अधिक था कि सर्वर बार-बार ठप पड़ रहा था। इसे लेकर महिलाएं तो परेशान थी हीं फॉर्म को ऑनलाइन करने वाले कर्मचारी भी परेशान थे।