नौकरानी ने पार किया शहर की डॉक्टर का 3 लाख रुपये कीमती हीरा…- भारत संपर्क

घर में साफ सफाई का काम करने वाली महिला नौकरानी ने महिला डॉक्टर का 3 लाख का कंगन पार कर दिया। यह घटना बिलासपुर के लिंक रोड स्थित मित्र विहार कॉलोनी में हुई। इस कॉलोनी में शहर के जाने-माने नेत्र रोग चिकित्सक डॉक्टर ललित मखीजा और उनकी पत्नी डॉक्टर रिया मखीजा रहते हैं। बताया जा रहा है कि 9 से 12 जनवरी तक डॉक्टर रिया मखीजा शहर के बाहर थी। इस दौरान उनके घर में काम करने वाली महिला कर्मचारी हेमा ध्रुव उर्फ खुशी निवासी तेलीपारा नियमित रूप से उनके कमरे की साफ सफाई कर रही थी। इस दौरान उनके कमरे में रखा सोने का हीरा जड़ित कंगन चोरी हो गया, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है। एक दिन जब डॉक्टर रिया माखीजा ने पहनने के लिए कंगन ढूंढा तो उन्हें नहीं मिला। पूछताछ करने पर हेमा ने इससे साफ इंकार कर कर दिया, जिसकी शिकायत थाने में की गई ।पुलिस ने हेमा ध्रुव से पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार की जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Post Views: 18