MP: गुना एयरस्ट्रिप पर बड़ा हादसा, टू सीटर एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश | Trainer T… – भारत संपर्क

0
MP: गुना एयरस्ट्रिप पर बड़ा हादसा, टू सीटर एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश | Trainer T… – भारत संपर्क

एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश
मध्य प्रदेश के गुना में एक टू सीटर एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है. एयरक्राफ्ट ने टेस्टिंग के लिए उड़ान भरी थी लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. शुरुआती जांच में एयरक्राफ्ट के इंजन फेल होने की खबर सामने आ रही है. अंदर बैठे पायलट और को पायलट गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है. टू सीटर एयरक्राफ्ट को टेस्टिंग के लिए लाया गया था.
जानकारी के मुताबिक क्रैश हुआ टू सीटर एयरक्राफ्ट प्राइवेट एविएशन एकेडमी का था जिसे टेस्टिंग और मेंटनेंस के लिए गुना एयरस्ट्रिप पर लाया गया था. सर्विस के बाद एयरक्राफ्ट की टेस्टिंग की जा रही थी. बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट के अंदर दो पायलट कैप्टन वी चंद्र ठाकुर और पायलट नागेश कुमार बैठे थे. उड़ान भरने के बाद करीब 40 मिनट तक एयरक्राफ्ट हवा में ही रहा. इसके बाद एयरक्राफ्ट जमीन पर आ गिरा.
इंजन हुआ फेल?
कर्नाटक के बेलगावी एविएशन ट्रेनिंग इंटीट्यूट से इस एयरक्राफ्ट को एमपी लाया गया था. वहीं अंदर बैठे दोनों पायलट कैप्टन वी चंद्र ठाकुरु और पायलट नागेश कुमार हैदराबाद से हैं. हादसे में दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों पायलटों को इलाज के लिए भेजा गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर कैंट थाना पुलिस पहुंची और इस दौरान एकेडमी के अधिकारी पर मौजूद रहे.
टेस्ट ड्राइव के दौरान हुआ हादसा
दोपहर 12.30 बजे एयरक्राफ्ट ने टेस्टिंग के लिए उड़ान भरी थी. एयरक्राफ्ट को एयरस्ट्रिप के आस-पास ही उड़ाया जा रहा था. इसी दौरान करीब 40 मिनट तक हवा में रहने के बाद एयरक्राफ्ट वीटी-बीबीबी क्रैश हो गया. दोनों पायलटों में कैप्टन विजय चंद्र ठाकुर की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की खबर के बाद कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया मौके पर पहुंचे. एयरक्राफ्ट क्रैश कैसे हुआ इसकी जांच शा-शिब एकेडमी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर ने अधिकारियों और ठेकेदारों को दी चेतावनी विकास कार्यों में…- भारत संपर्क| Viral: स्कैमर करने जा रहा था स्कैम, बंदे ने बातों-बातों में पलट दिया पूरा गेम| Film On Dementia: याददाश्त ने छोड़ा साथ पर साथी ने थामा हाथ… सैयारा ही नहीं ये… – भारत संपर्क| लियोनल मेसी के बॉडीगार्ड को मिली इस गुस्ताखी की सजा, झेलना पड़ेगा बैन – भारत संपर्क| इजराइल के दोस्त की मदद से तुर्की पहुंचा रहा सीरिया तक नेचुरल गैस, ईरान के लिए झटका… – भारत संपर्क