कनाडा में बड़ा हादसा, भिड़े कई वाहन, भारत के एक दंपती समेत 4 लोगों की मौत | Indian… – भारत संपर्क

0
कनाडा में बड़ा हादसा, भिड़े कई वाहन, भारत के एक दंपती समेत 4 लोगों की मौत | Indian… – भारत संपर्क
कनाडा में बड़ा हादसा, भिड़े कई वाहन, भारत के एक दंपती समेत 4 लोगों की मौत

हादसे की जांच कर रही पुलिस. (सांकेतिक)

कनाडा के ओंटारियो प्रांत में कई वाहनों की भीषण टक्कर हो जाने से एक भारतीय दंपत्ति और उनके तीन महीने के पोते समेत चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना उस दौरान हुई जब पुलिस एक शराब की दुकान में लूटपाट के संदिग्ध का पीछा कर रही थी और वह गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था.

पुलिस ने बताया कि टोरंटो से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में व्हिटबी में एनएच-401 पर हुए हादसे में सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

चार लोगों की मौत

ओंटारियो की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एसआईयू) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि पीड़ितों में से दो, 60 वर्षीय एक पुरुष और 55 वर्षीय एक महिला भारत से आए थे. एसआईयू ने पीड़ितों के नाम जारी नहीं किए.

तीन महीने के बच्चे की मौत

बयान में कहा गया है कि दंपति के तीन महीने के पोते की भी इस हादसे में मौत हो गई. हादसे के कारण राजमार्ग 401 सोमवार को कई घंटों के लिए बंद कर दिया गया. इस हादसे में लूटपाट के संदिग्ध की भी मौत हो गई. एजेंसी ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले बच्चे के 33 वर्षीय पिता और 27 वर्षीय मां उसी वाहन में थे. दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री पीतांबरा पीठ में 23 अप्रैल को एकदिवसीय सत्संग का आयोजन…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क