भागलपुर: 2000 करोड़ के सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन ऑडिट ऑफीसर को…

0
भागलपुर: 2000 करोड़ के सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन ऑडिट ऑफीसर को…
भागलपुर: 2000 करोड़ के सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन ऑडिट ऑफीसर को CBI ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

गाजियाबाद से सतीश झा को CBI ने किया गिरफ्तार.

सात साल पहले 2017 में भागलपुर में हुए बिहार के सबसे बड़े घोटाले में सुमार ‘सृजन घोटाला’ मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई की है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सतीश झा को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है. दरअसल, सतीश झा भागलपुर को-ऑपरेटिव सोसायटी में तत्कालीन सब डिविजनल ऑफिसर के पद पर तैनात थे. वह सृजन घोटाले के किंगपिन मनोरमा देवी के करीबी माने जाते थे.

24 मार्च 2019 को उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी और 2022 से CBI के साथ वह आंख मिचौली खेल रहे थे. सतीश झा की गिरफ्तारी के बाद अब पटना CBI कोर्ट में बुधवार को उनकी पेशी हो सकती है. सृजन घोटाला में सतीश झा तत्कालीन भागलपुर कोऑपरेटिव सोसाइटी के सब डिविजनल ऑडिट ऑफीसर थे. उन्होंने ही घोटाले की किंगपिन मनोरमा देवी के साथ मिलकर गलत तरीके से ऑडिट कर फंड को सृजन में ट्रांसफर करने में मदद की. इसके बाद 2019 में CBI ने उन पर केस दर्ज किया था.

बिहार का सबसे बड़ा घोटाला

बता दें कि सृजन घोटाला भागलपुर में हुआ था. बिहार के सबसे बड़े घोटाले में ये शुमार है. जिले के सबौर अंचल परिषर में सृजन का कार्यालय है. वहीं से इस घोटाले के जाल को ऑपरेट किया जाता था. सरकारी चेक बाउंस होने के कारण इस पूरे घोटाले का पर्दाफाश हुआ था. यह घोटाला 2017 में तकरीबन 2 हजार करोड़ का हुआ था.

एक साल पहले मनोरमा देवी की बहू हुई थी गिरफ्तार

‘सृजन घोटाला’ मामले में किंगपिन मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया समेत कई व्यव्सायी जेल में बंद हैं. वहीं मनोरमा देवी की मौत हो चुकी है. पिछले वर्ष ही रजनी प्रिया की गिरफ्तारी हुई थी. उसने अपने पति अमित कुमार के बारे में CBI को बताया है कि उसकी मौत हो चुकी है, लेकिन यह बात शक के दायरे में है. फिलहाल CBI जांच में जुटी हुई है. मामले में पूर्व जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार पर भी फरारी वारंट जारी किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खतरनाक तरीके से मगरमच्छ ने बबून को बनाया शिकार, शिकारी ने कुछ ही सेकंड में दिखा दी…| शौक का सबाब, बन गए बाइक चोर… इंजीनियरिंग छात्रों के पास से मिलीं चोरी की … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय के सुशासन में राज्य के दिव्यांगजनों के हित, संरक्षण के लिए विभिन्न योजनाएं हो… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी में महिला ने 6 साल के बच्चे को जड़ा थप्पड़, गाली-गलौ… – भारत संपर्क| जीत या हार, रोमांचक मोड़ पर गाबा टेस्ट, 21 साल बाद देखने को मिल सकता है ये … – भारत संपर्क