निहारिका स्थित एसबीआई शाखा में लगी भीषण आग, शार्ट सर्किट को…- भारत संपर्क
निहारिका स्थित एसबीआई शाखा में लगी भीषण आग, शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण, दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू
कोरबा। मंगलवार देर रात करीब सवा 12 बजे घंटाघर चौक के पास निहारिका क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा कार्यालय में आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही यहां आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आसपास के दुकानदारों ने भी यहां अपनी पहुंच बनाई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने यहां कनेक्शन विच्छेद किया और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने दमकल वाहन के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रखा है। विद्युत विच्छेद करने के कारण आसपास के इलाकों और कालोनी क्षेत्र में अंधेरा छा गया है।बताया जा रहा है कि किसी एसबीआई कर्मी की लापरवाही से यह आगजनी की घटना हुई है। यहां काम के बाद कर्मी एसी ऑफ करना भूल गए और इस लापरवाही के कारण सुबह से चल रही एसी में बढ़ती गर्मी ने शार्ट सर्किट करा दिया जिससे यहां आग लग गई।बहरहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को ही माना जा रहा है। बैंक शाखा में आग लगने से प्रबंधन को कितना नुकसान हुआ है अभी इसका पता नहीं चल सका है। आग लगने के कारणों की विवेचना की जा रही है। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो निश्चित ही आसपास स्थित अन्य दुकानों में भी आग फैल सकती थी। आग से कितना नुकसान हुआ है अभी इसका पता नहीं लग सका है।