मेक्सिको में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टकराई वैन, तीन नाबालिग समेत 9 लोगों की मौत |… – भारत संपर्क

0
मेक्सिको में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टकराई वैन, तीन नाबालिग समेत 9 लोगों की मौत |… – भारत संपर्क
मेक्सिको में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टकराई वैन, तीन नाबालिग समेत 9 लोगों की मौत

मेक्सिको में बढ़े सड़क हादसे. (सांकेतिक)

मेक्सिको के कैरेबियाई तट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां हाइवे पर एक वैन दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह हादसा तब हुआ जब वैन एक ट्रक से टकरा गई. यह हादसा सोमवार तड़के टुलम रिसॉर्ट से लगभग 120 किलोमीटर दक्षिण में एक क्षेत्र में हुआ.

ट्रक से टक्कर के बाद वैन में आग लग गई. वहीं इस वैन में सवार अन्य छह लोगों को गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है. मृतकों में तीन नाबालिग शामिल हैं.

राजमार्गों पर बढ़ी दुर्घटनाएं

क्षेत्र के बड़े पैमाने पर माया मूल निवासियों के बीच वैन सार्वजनिक परिवहन का सबसे बड़ा साधन है. क्योंकि यह क्षेत्र तट से कुछ दूरी पर है. पर्यटक इस क्षेत्र में कम ही आते हैं. अधिकारियों ने कहा कि सभी पीड़ित स्थानीय निवासी हैं. बता दें कि जैसे-जैसे कैरेबियाई तट अधिक विकसित होता जा रहा है और यातायात बढ़ रहा है, स्थानीय राजमार्गों पर अधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ें

सड़क हादसे में 19 लोगों का मौत

बता दें कि जनवरी में मेक्सिको में एक भयानक सड़क हादसा हुआ था. जिसमें एक यात्री बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई और 19 लोग मारे गए थे. साथ ही 18 घायल भी हुए थे. स्थानीय अधिकारियों ने बताया था कि बस में 37 लोग सवार थे. यह हादसा प्रशांत तटीय राज्य सिनालोआ में एक हाइवे पर हुई था. राज्य के नागरिक सुरक्षा कार्यालय के निदेशक रॉय नवरेटे ने कहा था कि दुर्घटना बंदरगाह शहर मजातलान के पास एलोटा टाउनशिप में हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये कैसा नशा मुक्ति केंद्र! शराब छुड़वाने के लिए करते हैं पिटाई, दो मौत के ब… – भारत संपर्क| ‘मैंने न्यूक्लियर वॉर रोका, भारत-पाकिस्तान संघर्ष में गिरे 7 फाइटर जेट, ट्रंप का बड़ा… – भारत संपर्क| भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया…- भारत संपर्क