जल्द बना लें प्लान, जून में 5 या 10 नहीं… इतने दिन बंद…- भारत संपर्क

0
जल्द बना लें प्लान, जून में 5 या 10 नहीं… इतने दिन बंद…- भारत संपर्क
जल्द बना लें प्लान, जून में 5 या 10 नहीं... इतने दिन बंद रहने वाले हैं बैंक

Image Credit source: TV9 Graphics

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित भारत भर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में उनके क्षेत्रीय उत्सवों के आधार पर जून 2024 में कम से कम 12 दिनों की छुट्टियां हैं. इसमें महीने का दूसरा और चौथा शनिवार और सभी रविवार की छुट्टी शामिल है. इस महीने में विशेष रूप से पांच रविवार हैं. वैसे क्षेत्रीय अवकाश स्पेसिफिक होते हैं. राज्यों पर निर्भर हैं.

जहां जून के महीने में महाराणा प्रताप जयंति है. वहीं दूसरी ओर गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब में बैंकों का अवकाश रहेगा. अगर और स्थानीय अवकाश की बात करें तो ओडिशा में पाहिली राजा के कारण तो उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में बैंक YMA दिवस पर बैंक रहने वाले हैं. आइए जून में बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट को देखने की कोशिश करते हैं.

जून के महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

9 जून : हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान राज्यों में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर अवकाश.

ये भी पढ़ें

10 जून : पंजाब में श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर अवकाश.

14 जून : पाहिली राजा के कारण ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.

15 जून : उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में बैंक YMA दिवस पर बंद रहेंगे और ओडिशा में बैंक राजा संक्रांति के लिए बंद रहेंगे.

17 जून : बकरीद के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.

21 जून : वट सावित्री व्रत के लिए कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

8 जून : पूरे भारत में दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.

22 जून : पूरे भारत में चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.

2, 9, 16, 23 और 30 जून : पूरे भारत में रविवार को इन तारीखों पर बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.

ऑनलाइन बैंकिंग फैसिलिटी, एटीएम रहेंगे चालू

कस्टमर्स की सुविधा के लिए बैंक की छुट्टियों और वीकेंड की परवाह किए बिना ऑनलाइन बैंकिंग निर्बाध रूप से जारी रहेगी. आप जरूरी ट्रांजेक्शन के लिए बैंकों की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या एटीएम का उपयोग कर सकते हैं. आरबीआई ने ने राष्ट्रीय/राज्य छुट्टियों, सांस्कृतिक या धार्मिक अनुष्ठानों, ऑपरेशनल जरूरतों, सरकारी घोषणाओं और अन्य बैंकों के साथ समन्वय सहित विभिन्न कारकों के आधार पर, वर्ष में बैंक छुट्टियों की पूरी सूची जारी की है. आरबीआई इस जानकारी को आधिकारिक चैनलों जैसे अपनी वेबसाइट और नोटिफिकेशन के माध्यम से बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों तक पहुंचाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarangarh News: कलश यात्रा के दौरान मधुमक्खियां ने किया हमला, 50 से 60 लोग मधुमक्खियो… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शर्मनाक! मासूम बेटी के साथ पिता करता था गलत काम, भाई को बताया तो उसने भी बन… – भारत संपर्क| 2858 दिन तक विकेट के लिए तरसने वाले गेंदबाज ने किया बाबर को आउट, पिछली बार … – भारत संपर्क| प्रियंका सिंह खुदकुशी मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर…- भारत संपर्क| खरसिया में आयोजित हुआ साईबर जनजागरूकता पखवाड़ा, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा-… – भारत संपर्क न्यूज़ …