खुद बीन ग्राइंड करके बनाएं Coffee, आ गया नया कॉफी मेकर कॉम्बो – भारत संपर्क

0
खुद बीन ग्राइंड करके बनाएं Coffee, आ गया नया कॉफी मेकर कॉम्बो – भारत संपर्क
खुद बीन ग्राइंड करके बनाएं Coffee, आ गया नया कॉफी मेकर कॉम्बो

केंट कॉफी मेकर

सर्दी और दीपावली दोनों साथ-साथ आ रही हैं, ऐसे में घर में परिवार के सभी सदस्यों का जमावड़ा लगना निश्चित है. जिनमें बहुत से लोग कॉफी लवर्स भी होंगे. त्योहारी सीजन में व्यस्त के चलते CCD और Barista जैसे कॉफी कैफे में जाना मुश्किल होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए केंट ने नया कॉफी मेकर लॉन्च किया है.

इस कॉफी मेकर कॉम्बो की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इसके जरिए खुद ही काफी बीन को ग्राइंड करके कॉफी पाउडर बना सकते हैं और फिर कॉफी मशीन की मदद से अपने अनुसार स्वादिष्ट कॉफी बना सकते हैं.

कॉफी मेकर की खासियत

केंट कॉफी मेकर को घर में यूज करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि बीन ग्राइंडर अलग है और कॉफी मेकर मशीन अलग है. कॉफी मेकर मशीन में कॉफी को 20 बार इटालियन पंप करने का फीचर दिया है एस्प्रेसो, कैपेचीनो और दूसरी कॉफी के टेस्ट को काफी रिच बनाता है. जो लोग अपनी कॉफी के साथ क्रिएटिव होना पसंद करते हैं, उनके लिए बिल्ट-इन स्टीमर एक गेम चेंजर है. यह आपको प्रोफेशनल बरिस्ता की तरह दूध को झागदार बनाने देता है, जिससे घर पर ही सही कैपेचीनो या लाटे बनाना कॉफी बनाना आसान हो जाता है.

ये भी पढ़ें

कॉफी मेकर का डिजाइन

केंट कॉफी मेकर के डिजाइन की बात करें तो इसमें 2-इन-1 पोर्टेबल फिल्टर दिया है. साथ ही कॉफी मेकर में डिजिटल डिस्प्ले दी गई है. वहीं कॉफी मेकिंग के लिए टच बटन दिया गया है. केंट ने इस कॉफी मेकर को स्लीक और कॉम्पेक्ट स्टेनलेस स्टील डिजाइन में पेश किया है. इससे इस कॉफी मेकर को स्टाइल और ड्यूरेबिलिटी दोनों मिलते हैं.

कॉफी मेकर और बीन ग्राइंडर की कीमत

केंट कॉफी मेकर और बीन ग्राइंडर कॉम्बो में इस फेस्टिवल सीजन में केवल 13,500 रुपए में मिल रहा है. केंट के इस कॉफी मेकर और बीन ग्राइंडर को आप केंट की ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| MP: युवक ने सलवार सूट पहना, फिर ऊपर से बुर्का… महिला डॉक्टर के घर घुस किय… – भारत संपर्क| बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य…- भारत संपर्क| Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: घर में ही छुपी है तुलसी की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क