घर पर इन आसान तरीकों से बनाएं नेचुरल फेस सीरम, त्वचा रहेगी चमकदार

0
घर पर इन आसान तरीकों से बनाएं नेचुरल फेस सीरम, त्वचा रहेगी चमकदार
घर पर इन आसान तरीकों से बनाएं नेचुरल फेस सीरम, त्वचा रहेगी चमकदार

फेस सीरम क्यों है जरूरीImage Credit source: Getty images

मानसून में नमी और ऑयल की वजह से मुंहासे, पिंपल्स जैसी समस्या होने लगती है जिसकी वजह से स्किन खराब लगने लगती है. मौसम के हिसाब से अपने स्किन केयर रूटीन में बदलाव करना बेस्ट रहता है. वैसे सवाल बना रहता है कि मानसून में स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए या नहीं. क्योंकि इसका क्रीमी टेक्सचर स्किन में स्मूदनिंग को और बढ़ा देता है. वैसे इसकी जगह फेस सीरम का यूज भी बेस्ट रिजल्ट दे सकता है.

बीते सालों में लोगों ने फेस सीरम को अपने रूटीन का हिस्सा बनाया है. मार्केट में फेस सीरम के कई ऑप्शन मौजूद हैं क्योंकि ये स्किन को हाइड्रेट करता है और नेचुरली ग्लोइंग बनाता है. लेकिन सवाल है कि कहीं खरीदे हुए सीरम में केमिकल तो नहीं होता है.अगर आप मार्केट से फेस सीरम खरीदते हैं तो इसमें विटामिन सी, हाइड्रॉलिक एसिड वाले फेस सीरम मिलते हैं. वैसे आप घर पर भी इसे तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि घर पर आप कैसे फेस सीरम तैयार कर सकते हैं.

फेस सीरम क्या होता है?

फेस सीरम लिक्किड फॉर्म में होता है जो आमतौर पर तेल या पानी के बेस से बना होता है. ये हल्का तेजी से स्किन में अब्जॉर्ब होने वाला स्किनकेयर प्रोडक्ट है, जो स्किन प्रॉबल्म्स को कम करने में हेल्प करता है और स्किन से काले धब्बे, मुंहासे और फाइन लाइन्स को कम करने में हेल्प करता है. इसे लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है और ग्लोइंग भी दिखती है.

Face Serum For Skin

फेस सीरम कैसे बनाएं?

फेस सीरम लगाना क्यों है जरूरी?

फेस सीरम बाकि स्किन केयर प्रोडक्ट्स की तरह ही स्किन के लिए जरूरी होता है. ये स्किन को मॉइस्चराइज करने और त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे डार्क स्पॉट और पिग्मेंटेशन की समस्या से राहत दिलाने में हेल्प करता है. इसमें विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट्स, हयालूरोनिक एसिड पर्याप्त मात्रा में होता है.

घर पर कैसे बनाएं फेस सीरम

अगर आप मार्केट के केमिकल बेस्ड फेस सीरम को नहीं लगाना चाहते हैं या वो आपकी स्किन पर सूट नहीं करते हैं तो इसकी जगह आप घर पर भी फेस सीरम तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको एलोवेरा जेल, गुलाब जल और विटामिन ई कैप्सूल की जरूरत पड़ेगी. इसे बनाने के लिए आप एक बाउल में एलोवेरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल और गुलाब जल को मिलाएं. इसके बाद इसमें आप ग्लीसरीन को भी मिक्स कर सकते हैं. इसे आप किस साफ बॉटल में स्टोर कर लें. दिन में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Homemade Face Serum

होममेड फेस सीरम

फेस सीरम लगाने के फायदे

फेस सीरम लगाने से स्किन हाइड्रेट होती है और स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव होता है. इसे लगाने से दाग धब्बे और फाइन लाइन्स कम होती है. एजिंग साइन्स भी नहीं दिखते हैं. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है. जो स्किन एलर्जी से राहत दिलाने में मदद करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग छात्रों के लिए कितनी महत्वपूर्ण? जानें…| माइग्रेन में क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज, एक्सपर्ट से जानें| Women’s World Cup 2025: एक कॉफी से भी सस्ता वर्ल्ड कप का टिकट, कीमत जानकर च… – भारत संपर्क| पाक की धरती पर अपने सैनिकों को भेजना चाहता है चीन, जिनपिंग भी बढ़ा रहे दबाव, समझिए… – भारत संपर्क| Gurugram के 1BHK फ्लैट का रेंट 1.2 लाख रुपये? रूसी महिला के दावे ने मचाया हंगामा,…