सलमान खान को लेकर मेकर्स ने चली बड़ी चाल, फिर भी फिल्म का हुआ बंटाधार – भारत संपर्क

0
सलमान खान को लेकर मेकर्स ने चली बड़ी चाल, फिर भी फिल्म का हुआ बंटाधार – भारत संपर्क
सलमान खान को लेकर मेकर्स ने चली बड़ी चाल, फिर भी फिल्म का हुआ बंटाधार

सलमान खान

साल 2024 में सलमान खान की कोई फिल्म नहीं आई, लेकिन भाईजान ने दो फिल्मों में कैमियो किया. कहते हैं सलमान खान का नाम ही काफी है. ऐसे में मेकर्स ने अपनी फिल्म के साथ सलमान का नाम जोड़कर उसे बेचने की प्लानिंग की. मगर सलमान खान भी इन दो फिल्मों को कामयाबी की मंजिल तक ले जाने में नाकाम रहे. दोनों ही फिल्मों का बुरा हश्र हुआ. ये दो फिल्में हैं बेबी जॉन और सिंघम अगैन.

पहले बात हाल ही में आई बेबी जॉन की करते हैं. सही मायनों में सलमान खान ने इस फिल्म में दमदार कैमियो भी किया. मगर फिर भी दर्शक इस फिल्म को देखने थिएटर तक पहुंचे ही नहीं. वरुण धवन, कीर्कि सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर इस फिल्म से शाहरुख खान के साथ जवान बनाने वाले एटली को काफी उम्मीदें थीं. एटली की पत्नी प्रिया एटली बेबी जॉन की प्रोड्यूसर्स में से एक थीं.

बेबी जॉन पिट गई

बेबी जॉन का निर्देशन कलीस ने किया. 25 दिसंबर को आई ये फिल्म एक हफ्ते में करीब 32 करोड़ रुपये ही कमा सकी. रिलीज से पहले सलमान के कैमियो की खूब चर्चा थी. मेकर्स ने भी इसका खूब प्रचार किया, लेकिन सलमान कोई खास फायदा नहीं दिला पाए. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपये है. ऐसे में ये फिल्म किसी डिजास्टर से कम साबित नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें

Salman Varun

सलमान खान और वरुण धवन

सिंघम अगेन में सलमान

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में सलमान खान के कैमियो की बहुत चर्चा हुई. हालांकि फिल्म में सलमान का कैमियो चंद सेकंड का था. दरअसल कॉप यूनिवर्स में रोहित शेट्टी को चुलबुल पांडे की एंट्री करानी थी, तो उन्होंने सिंघम अगेन के एंड में उनकी एक झलक दिखा दी. सलमान का कैमियो भले ही फिल्म में चंद सेकेंड का था, लेकिन रिलीज से पहले इसका बज़ खूब बनाया गया.

salman khan singham again

सलमान खान

पर अजय देवगन स्टारर इस फिल्म को भी सलमान के नाम का कोई फायदा नहीं मिला. करीब 350 करोड़ में बनी सिंघम अगेन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 247.85 करोड़ ही कमा सकी. वर्ल्डवाइड भी फिल्म 372.4 करोड़ से आगे नहीं बढ़ पाई. जैसे तैसे फिल्म ने अपना बजट निकाला. हालांकि इस फिल्म की जितनी बड़ी स्टारकास्ट थी, उसे देखते हुए कहा जा रहा था कि ये 500 करोड़ से ज्यादा बेहद आसानी से कमा लेगी. ट

सिकंदर में लौट रहे भाईजान

2024 में भले ही सलमान दूसरों की फिल्मों में झलक दिखाते दिखे हों, लेकिन इस साल वो लीड एक्टर के तौर पर एक बड़ी फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. सलमान की फिल्म सिकंदर ईद पर रिलीज़ होने वाली है. एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नज़र आएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSCSCCE 2025: पंजाब सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें कितने पदों पर…| उज्जैन में फिर लव जिहाद, हिन्दू लड़की के साथ होटल में पकड़ा गया ‘सैफ’; हिन्… – भारत संपर्क| पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या पर जब पूर्व…- भारत संपर्क| पत्रकार मुकेश को कोरबा प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि, आक्रोश…- भारत संपर्क| सकट चौथ पर बेस्ट रहेंगे श्वेता तिवारी से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक के ये लुक