मेकअप ब्रश से भी हो सकते हैं पिंपल्स, जानें इसका कारण

0
मेकअप ब्रश से भी हो सकते हैं पिंपल्स, जानें इसका कारण
मेकअप ब्रश से भी हो सकते हैं पिंपल्स, जानें इसका कारण

Makeup BrushesImage Credit source: pexels

सुबह उठकर हर लड़की को अपना चेहरा शीशे में देखना पसंद होता है. पर अगर इससे चेहरे पर पिंपल निकल आए तो चेहरे की सुंदरता कम हो जाती है और आप चिंता में आ जाती हैं कि आखिर ये पिंपल हुआ कैसे. पिंपल होने का कारण हार्मोनल इम्बैलेंस भी हो सकता है. अब पिंपल होने के तो और भी बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे धूल-मिट्टी, मौसम में बदलाव, पसीना, गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स और भी बहुत जिससे आपकी स्किन डैमेज नजर आने लगती है.

पिंपल से भरा चेहरा भला किसी पसंद होता है. अब पिंपल होना तो सामान्य बात है पर क्या आपको भी लगता है जब मेकअप करती हैं उसके बाद जरूर चेहरे पर मुंहासे निकल आते हैं. ऐसे गलत मेकअप प्रोडक्ट्स या फिर गलत ब्रश का इस्तेमाल करने से भी हो सकता है.

क्या गंदे मेकअप ब्रश से हो सकते हैं पिंपल्स?

ऑफिस या फिर कभी पार्टी में जाते समय महिलाएं मेकअप करती हैं, जिससे उनका लुक अट्रैक्टिव लगे. पर मेकअप लगाते वक्त आप अक्सर भूल जाती हैं कि आपका मेकअप ब्रश आपने आखिरी बार कब धोया था. कभी खुले में मेकअप ब्रश को रख देना तो कभी बिना धोए उस मेकअप बॉक्स में रख देने से और फिर उसे इस्तेमाल करने से आपकी स्किन में मुंहासे निकल सकते हैं.

मेकअप ब्रश की कैसे करें सफाई?

गंदे मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए सिर्फ पानी काफी नहीं है. ब्रश को साफ करने के लिए आप किसी लिक्विड क्लींजर से ब्रश को पानी में भिगोकर उसे साफ करें. सॉफ्ट ब्रिसल्स के लिए शैंपू का उपयोग करें, पानी में शैंपू डालकर ब्रश को कुछ मिटन के लिए उसमें रख दें फिर 5 मिनट बाद साफ पानी से साफ करें और सूखने के लिए रखें.

चेहरे को एक्ने से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके

आपके चेहरे पर पिंपल न हो इसके लिए हफ्ते में दो बार अपने मेकअप ब्रश, ब्यूटी ब्लेंडर को साफ करें. अगर आप लिपस्टिक और आई लाइनर लगाने के लिए भी ब्रश का इस्तेमाल करती हैं तो ध्यान रखें इन ब्रश को साफ करने के लिए आप पानी की जगह कॉटन या कपड़े का इस्तेमाल करें.

आप अगर अपने चेहरे की रंगत को बरकरार रखना चाहती हैं तो अपने मेकअप ब्रश को जरूर साफ करें और फिर इसका इस्तेमाल करें. वरना गंदे ब्रश के कारण मुंहासों की समस्या बनी रहेगी और आपके चेहरे की सुंदरता भी खत्म हो जाएगी. मेकअप ब्रश साफ करने के साथ-साथ ये भी ध्यान रखें कि अपनी स्किन टाइप के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट लगा रही हैं या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज, Tv9 पर सबसे पहले चेक…| उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ भूमि विकास नियम, 1984 में बड़ा बदलाव – भारत संपर्क न्यूज़ …| कोहली-हेजलवुड चमके, मगर मैच पलटा RCB के इस खिलाड़ी ने, राजस्थान से छीनी जीत – भारत संपर्क| मेकअप ब्रश से भी हो सकते हैं पिंपल्स, जानें इसका कारण| न ऋतिक की वॉर 2, न सनी देओल की लाहौर 1947, बिना स्टार वाली ये पिक्चर जीत गई सबसे… – भारत संपर्क