दो बीवियों के कहने पर बंदा तीसरी बार कर रहा शादी, वेडिंग कार्ड वायरल | Man From…


तीसरी बार शादी कर रहा बंदा (फोटो: Twitter/@Delhiite_)
कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीजें वायरल हो जाती हैं, जो न सिर्फ लोगों को हैरान करती हैं बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देती हैं. आजकल कुछ ऐसा ही वायरल हो रहा है. दरअसल, आंध्र प्रदेश में एक अजीबोगरीब शादी के निमंत्रण वाले पोस्टर ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है. दावा किया गया है कि किंचुरु गांव के निवासी एस पंडन्ना ने हाल ही में अपनी पहली दो पत्नियों के पूर्ण समर्थन और ‘आशीर्वाद’ के साथ तीसरी बार शादी की है. इस अजीबोगरीब शादी ने लोगों को हैरान कर दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंडन्ना की इस शादी वाली कहानी की शुरुआत साल 2000 से होती है जब उन्होंने अपनी पहली पत्नी सागेनी पार्वथम्मा से शादी की थी. हालांकि पहली पत्नी से पंडन्ना के एक भी बच्चे नहीं हुए, लेकिन वो अपना परिवार बढ़ाना चाहते थे. ऐसे में पंडन्ना ने पांच साल बाद यानी साल 2005 में सागेनी अप्पलम्मा नाम की महिला से शादी की, जिसके बाद साल 2007 में पंडन्ना की दूसरी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया. हालांकि वो एक और बच्चा चाहते थे. ऐसे में पंडन्ना की पहली और दूसरी पत्नी दोनों ने उनकी इस इच्छा का समर्थन करने का फैसला किया और उन्होंने ही मिलकर पंडन्ना के सामने तीसरी शादी करने का प्रस्ताव रखा.
ये भी पढ़ें
वायरल हो रही ये पोस्ट
Two wives organized 3rd marriage for their Husband in Andhra Pradesh.
Pandana married Appalamma as he had no children with his 1st wife, Parvathamma.
2nd wife gave birth to a boy in 2007.
He wanted 2nd Child, Both the wives got together & got him Married to Lavya (3rd) pic.twitter.com/P1pkcVd44u
— زماں (@Delhiite_) July 1, 2024
अब चूंकि दोनों बीवियों को पंडन्ना की तीसरी शादी से कोई ऐतराज नहीं था, ऐसे में उन्होंने भी इसके लिए हामी भर दी. दिलचस्प बात ये है कि पंडन्ना की दोनों बीवियों ने ही मिलकर उनके लिए नई दुल्हन ढूंढी. उनकी शादी का निमंत्रण पत्र वाला पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में पंडन्ना की तीसरी शादी की घोषणा की गई है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Delhiite_ नाम की आईडी से ये निमंत्रण पोस्टर शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है ‘मियां बीवी राजी तो क्या करेंगे ट्विटर वासी’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘लोग एक पत्नी को रखने और उसकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और यहां ये एक बंदा तीन-तीन बीवियां संभाले हुए है’.