शख्स ने खुद बनाया हेलिकॉप्टर, पंखे से कटकर हुई मौत, दिल दहला देने वाला VIDEO वायरल |…


हेलिकॉप्टर हादसे का वीडियो वायरल (फोटो: Twitter/@CriminalTube)
दुनिया में टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक ऐसे टैलेंटेड लोग हैं, जो अपने टैलेंट से सबको हैरान कर देते हैं. कुछ तो ऐसे भी लोग हैं, जो देसी जुगाड़ से बाइक, कार और हेलिकॉप्टर तक बना देते हैं और देश-दुनिया में मशहूर हो जाते हैं. वैसे तो हेलिकॉप्टर बनाना आसान नहीं होता, लेकिन वो कहते हैं ना कि अगर इंसान कुछ करने की ठान ले तो उसके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं होता, वो कुछ न कुछ जुगाड़ करके हेलिकॉप्टर बना ही लेता है. आजकल ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन यह वीडियो ऐसा है, जिसे देख कर आपका दिल दहल जाएगा.
दावा किया जा रहा है कि शख्स ने खुद एक हेलिकॉप्टर बनाया था, लेकिन उसी हेलिकॉप्टर से एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें उसकी मौत हो गई. दरअसल, हेलिकॉप्टर के पंखे से उस शख्स की गर्दन ही कट गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने दो सीटर हेलिकॉप्टर बनाया है और अंदर खुद ही बैठा हुआ है और इस दौरान हेलिकॉप्टर का पंखा तेजी से घूम रहा है, लेकिन इसी बीच अचानक पंखे से कुछ टकराता है, जिससे हेलिकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाता है. इस दौरान हेलिकॉप्टर में जो शख्स सवार होता है, उसके साथ ऐसा गंभीर हादसा होता है कि उसका गला ही कट जाता है.
ये भी पढ़ें
देखिए हादसे का वीडियो
A 24-year-old school dropout, who wanted to build a helicopter himself, died after one of the blades of the helicopter slashed his neck pic.twitter.com/jX0xGku768
— SIX FEET UNDER (@CriminalTube) March 24, 2024
इस दिल दहला देने वाले हादसे के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @CriminalTube नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘एक 24 वर्षीय स्कूल ड्रॉपआउट, जो खुद एक हेलिकॉप्टर बनाना चाहता था, उसी के एक ब्लेड से उसकी गर्दन कट जाने से उसकी मौत हो गई.
महज 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन यानी 12 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 7 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘मिलि सेकंड में हुई ये मौत अविश्वसनीय है’, तो एक ने लिखा है कि ‘जीवन अप्रत्याशित है. किसी के साथ भी, कभी भी-कुछ भी हो सकता है’.