शख्स ने दिखाया गजब करतब, जायंट व्हील पर दिखाया खतरनाक स्टंट, लोग बोले- ‘धूम 4’ का…

0
शख्स ने दिखाया गजब करतब, जायंट व्हील पर दिखाया खतरनाक स्टंट, लोग बोले- ‘धूम 4’ का…
शख्स ने दिखाया गजब करतब, जायंट व्हील पर दिखाया खतरनाक स्टंट, लोग बोले- 'धूम 4' का हीरो फाइनल हो गया

झूले पर दिखाया खतरनाक स्टंट

स्टंट से जुड़े वीडियोज इंटरनेट पर काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं. ये स्टंट ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग दंग रह जाते हैं और सोच में पड़ जाते हैं. वैसे कई लोगों को स्टंट दिखाने का शौक भी होता है और ये ऐसा करतब दिखाते हैं. जिसे देख लोग एकदम दंग रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक शख्स ने फिजिक्स के नियम के साथ ऐसा गेम खेला कि उसे देखकर बड़े-बड़े स्टंटबाज हैरान नजर आ रहे हैं और इसे देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल है.

स्टंट का एक नियम है यहां वही परफॉर्म कर सकता है, जिसने अच्छे से इसकी प्रैक्टिस की हो और इन्हीं लोगों के स्टंट देखकर मजा आता है. अब सामने आए इस वीडियो को देख लीजिए जहां एक शख्स ने गजब तरीके से झूले के ऊपर स्टंट किया.जिसे देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी और आपको अपनी आंखों पर आसानी से यकीन नहीं होगा क्योंकि इस बंदे ने आकाश झूले (Giant Wheel) के ऊपर ऐसा करतब दिखाया. जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में नजर आ रहा है कि बंदा जायंट व्हील पर खुद को घुमाता हुआ नजर आ रहा है. सबसे पहले तो बंदा तो झूले पर लटका हुआ नजर आ रहा है और फिर अपनी बॉडी को झूले के साथ-साथ अपनी बॉडी को मूव करता दिखता है. अब आपको हैरानी हो रही होगी कि ये बंदा स्टंट को कैसे परउफॉर्म कर रहा है? दरअसल बंदा एक ही जगह पर खड़ा होता है और अपनी बॉडी को झूले के साथ-साथ करता है. सही समय पर सही साइड होने के कारण झूले से वो गिरता नहीं है और झूले के साथ घूमता रहता है.

इस वीडियो को एक्स पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 21 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे असल कलाकार अब बहुत कम रह गए हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस बंदे ने इस स्टंट के लिए तगड़ी प्रैक्टिस की होगी.’ एक अन्य ने लिखा कि ऐसा टैलेंट हमारे देश के बाहर नहीं जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSCSCCE 2025: पंजाब सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें कितने पदों पर…| उज्जैन में फिर लव जिहाद, हिन्दू लड़की के साथ होटल में पकड़ा गया ‘सैफ’; हिन्… – भारत संपर्क| पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या पर जब पूर्व…- भारत संपर्क| पत्रकार मुकेश को कोरबा प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि, आक्रोश…- भारत संपर्क| सकट चौथ पर बेस्ट रहेंगे श्वेता तिवारी से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक के ये लुक