संपत्ति का बंटवारा किए जाने की मांग कर बदमाश युवक ने अपने ही मां-बाप को तलवार दिखा कर डराया धमकाया। कोनी केपीएस स्कूल के पास रहने वाली गंगोत्री सोनवानी रविवार सुबह 8:00 बजे अपने गंगोत्री किराना दुकान में बैठी थी ।उसी समय उसका छोटा बेटा अश्विनी सोनवानी दुकान के पास पहुंचा और संपत्ति में हिस्सा बंटवारा मांगने लगा। पैसे की मांग करते हुए गंदी गंदी गाली गलौज की और साथ ही हाथ में रखे तलवार को लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। 55 वर्षीय महिला ने इसकी शिकायत थाने में की। कोनी पुलिस ने तलवार सहित आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया है।