साइकिल चलाते चलाते पहाड़ से नीचे गिरा शख्स, खौफनाक हादसे का VIDEO वायरल | Man who…

0
साइकिल चलाते चलाते पहाड़ से नीचे गिरा शख्स, खौफनाक हादसे का VIDEO वायरल | Man who…
साइकिल चलाते-चलाते पहाड़ से नीचे गिरा शख्स, खौफनाक हादसे का VIDEO वायरल

पहाड़ से नीचे गिरा शख्सImage Credit source: प्रतीकात्मक तस्वीर (Pixabay)

दुनिया में एडवेंचर के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. ऐसे बहुत से लोग हैं, जो एडवेंचर करने के चक्कर में अपनी जान को भी खतरे में डाल देते हैं. कोई खतरनाक पहाड़ी से छलांग लगा देता है तो कोई पहाड़ पर साइकिल चलाने लगता है. ऐसे स्टंट्स को देख कर ही डर लगता है, ऐसे में जरा सोचिए कि जो लोग ऐसे खतरनाक स्टंट को अंजाम देते हैं, उनकी क्या हालत होती होगी. फिलहाल ऐसे ही एक एडवेंचर के शौकीन शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख कर यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

दरअसल, शख्स साइकिल से पहाड़ की सैर करने निकला था, लेकिन अचानक ही उसका पैर फिसल गया और वो पहाड़ी से लुढकता हुआ नीचे आ गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स जिस रास्ते पर साइकिल चलाने की कोशिश कर रहा था, वो कितना ऊबड़-खाबड़ था. ऐसे में वो साइकिल को बैलेंस नहीं कर पाया और पैर फिसलने की वजह से वो पहाड़ी से सीधा नीचे आ गिरा. वीडियो में दावा किया गया है कि वह शख्स 150 फीट नीचे गिरा था. ऐसा खौफनाक हादसा देख कर तो किसी की भी हालत खराब हो जाए.

ये भी पढ़ें

देखिए खौफनाक हादसे का वीडियो

इस दिल दहला देने वाले हादसे के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @AsmFar07 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘एडवेंचर कितना खतरनाक और जोखिम भरा हो सकता है, आप इस वीडियो से पता लगा सकते हैं’.

महज 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 11 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘एडवेंचर करना खूबसूरत होता है, लेकिन काफी रिस्की भी होता है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘ऐसे एडवेंचर करना खतनाक होता है. अपनी जिंदगी को खतरे में न डालें’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क