मैनेजमेंट, रिसर्च और AI… IIM कोझिकोड ने शुरू किया नया UG प्रोग्राम, जानें पूरी…

0
मैनेजमेंट, रिसर्च और AI… IIM कोझिकोड ने शुरू किया नया UG प्रोग्राम, जानें पूरी…
मैनेजमेंट, रिसर्च और AI... IIM कोझिकोड ने शुरू किया नया UG प्रोग्राम, जानें पूरी डिटेल

आईआईएम कोझिकोड

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड यानी IIM Kozhikode ने पहली बार एक पूर्णकालिक अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम की शुरुआत की है. इस नए प्रोग्राम का नाम है बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS ऑनर्स विद रिसर्च). यह चार साल का डिग्री कोर्स है जिसे कोझिकोड के कोच्चि कैंपस में पढ़ाया जाएगा. जो छात्र इन नए प्रोग्राम में एडमिशन चाहते हैं वह इस कोर्स के लिए iimk.ac.in/academic-programmes/BMS/bms-overview पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह कोर्स 2025-26 एकेडमिक ईयर से शुरू होगा और इसमें मैनेजमेंट की पढ़ाई के साथ-साथ कई सब्जेक्ट्स को जोड़ा गया है. छात्रों को मैनेजमेंट में मेजर के साथ-साथ कई अलग-अलग फील्ड्स में माइनर ऑप्शन्स मिलेंगे. इनमें इकोनॉमिक्स और पब्लिक पॉलिसी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, साइकोलॉजी और बिहेवियरल साइंस, फाइनेंस और बिग डेटा और लिबरल स्टडीज शामिल हैं.

यह प्रोग्राम नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप डिजाइन किया गया है. जिसमें फ्लेक्सिबल एंट्री और एग्जिट के ऑप्शन्स भी मौजूद हैं. कोर्स कुल चार साल और आठ सेमेस्टर का होगा, जिसमें छात्रों को एक्सचेंज सेमेस्टर, रिसर्च प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप और IIM कोझिकोड के विश्वस्तरीय फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा. इस प्रोग्राम में करियर असिस्टेंस की सुविधा भी दी जाएगी. जिसे IIM कोझिकोड के CARE प्रोफेशनल सेल द्वारा संचालित किया जाएगा.

IIM कोझिकोड के डायरेक्टर प्रो. देबाशीष चटर्जी ने इस प्रोग्राम को हायर एजुकेशन की फील्ड में एक “गेम-चेंजर” बताया. उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम युवाओं को सही उम्र में मैनेजमेंट सोच से जोड़ता है और उन्हें बहु-आयामी नॉलेज और लीडरशिप कैपिबिलिटी के साथ तैयार करता है. एडमिशन प्रोसेस जून 2025 में एप्टीट्यूड टेस्ट से शुरू होगी और जुलाई में इंटरव्यू होंगे. पहला बैच अगस्त के आखिर या सितंबर की शुरुआत में क्लास शुरू करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगी खालिदा जिया,BNP ने शुरू की बांग्लादेश चुनाव की… – भारत संपर्क| B Tech Admission: यूपी में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, अब बिना JEE-CUET दाखिला…| मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा ये बल्लेबाज, मंडराया 5 साल के बैन का खतरा – भारत संपर्क| Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क| महिलाओं ने करू भात खाकर रखा तीज व्रत, पति की दीर्घायु के लिए…- भारत संपर्क