अंडर-14 एलीट ग्रुप के मैच में मनन की डबल सेंचुरी,…- भारत संपर्क

0

अंडर-14 एलीट ग्रुप के मैच में मनन की डबल सेंचुरी, प्रतियोगिता में रहे सर्वोच्च स्कोरर

कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 एलीट ग्रुप के दो दिवसीय टेस्ट मैच में कोरबा के प्रतिभावान क्रिकेटर मनन देवांगन ने दोहरा शतक जड़ दिया है। रणजी की मान्यता मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहला अवसर है जब इस कैटेगरी में किसी भी बल्लेबाज ने दोहरा शतक जमाया है। 13 वर्ष के धाकड़ बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर मनन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 201 रनों की नाबाद पारी खेली। यह मुकाबला धमतरी स्टेडियम में रायपुर ब्लू और प्लेट कम्बाइंड टीम के बीच खेला गया। एलीट ग्रुप के टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के छोटे जिलों को मिलाकर प्लेट कम्बाइंड की एक टीम बनती है। इसी टीम से कोरबा के मनन भी खेल रहे हैं. टॉस जीतकर प्लेट कंबाइंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में 4 विकेट पर 426 रन बनाकर पारी घोषित की। इसी पारी में कोरबा के मनन ने 224 गेंदों में 29 चौकों की मदद से 201 रनों की मैराथन पारी खेली। उनके अलावा कोरबा के ही लवकेश यादव ने 57 रन बनाए। जवाब में रायपुर ब्लू ने खेल खत्म होने तक 14 रन पर 1 विकेट गंवा दिया। मनन ने टूर्नामेंट में अब तक 375 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक और एक दोहरा शतक शामिल है। वह टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोरबा जिले के चार खिलाडिय़ों मनन देवांगन, श्रीदीप रॉय, लवकेश यादव और भावेश दुबे का प्लेट कम्बाइंड टीम में चयन किया किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक शादी का कार्ड ऐसा भी! पानी में डालो तो उग आएंगे तुलसी के पौधे, बनाया गया… – भारत संपर्क| KKR ने नहीं किया रिटेन तो चुपचाप RCB के पास पहुंचा ये खिलाड़ी, बड़ा दांव खे… – भारत संपर्क| भोपाल: थाने से 300 मीटर दूरी पर वर्दी का रोब दिखाकर करता था वसूली, पोल खुली… – भारत संपर्क| स्कैमर्स की वाट लगा देगी ‘दादी’ स्कैम करने वालों को सबक सिखाने का नया तरीका – भारत संपर्क| सैफ अली खान के ‘बेटे’ का Pushpa 2 में भयंकर लुक! फिल्म में इस एक्ट्रेस की मौत से… – भारत संपर्क