वार्ड क्रमांक 66 सरकंडा पीतांबरा पीठ गली में मौजूद मैनहोल…- भारत संपर्क

0
वार्ड क्रमांक 66 सरकंडा पीतांबरा पीठ गली में मौजूद मैनहोल…- भारत संपर्क

इन दिनों बिलासपुर की सड़के गड्ढों में तब्दील हो चुकी है । क्या मुख्य मार्ग, क्या गालियां ? सब की स्थिति एक जैसी है। गड्ढों के चलते सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है, तो वही गलियों में खतरनाक मैन होल दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं । मुसीबत यह है कि प्रशासन ने 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच सड़कों की मरम्मत की बात कही है लेकिन उससे पहले ही नवरात्र और दुर्गा उत्सव है, जिस समय पूरा शहर माता रानी के दर्शन के लिए सड़क पर उतर आता है। इन भक्तों को इस बार यह गड्ढे बहुत परेशान करेंगे।

परेशानी तो सरकंडा सुभाष चौक के पास स्थित वार्ड क्रमांक 66 पंडित शिव दुलारे मिश्रा वार्ड में भी है ।यहां पीतांबरा पीठ की गली में एक मैनहोल पिछले एक हफ्ते से खुला पड़ा है। रात के अंधेरे में यह दिखाई नहीं देता। इन दिनों यहां श्री पीतांबरा पीठ में शारदीय नवरात्र का पर्व हो मनाया जा रहा है, जिसमें आम श्रद्धालु ही नहीं बल्कि प्रदेश के मंत्री, उपमुख्यमंत्री, बड़े-बड़े अधिवक्ता और जज भी पहुंचते हैं । ऐसे में कभी भी कोई भी इस गड्ढे का शिकार हो सकता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत वार्ड पार्षद पुष्पा तिवारी से कई बार की है लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। मंदिर से पहले प्रवेश द्वार के पास यह खतरनाक गड्ढा होने से हर वक्त दुर्घटना को निमंत्रण दिया जा रहा है। इसकी जानकारी वार्ड पार्षद को भी है इसके बाद भी अगर इसे नहीं ढंका जा रहा तो फिर सवाल यह उठता है कि आखिर वार्डों में जनप्रतिनिधि चुनने की जरूरत ही क्यों है ? अगर सब कुछ भगवान भरोसे ही चलना है तो फिर क्यों लोग पार्षद के रूप में अपना प्रतिनिधि चुने?
देखना होगा कि इस समाचार के प्रकाशित होने के बाद भी नगर निगम की नींद खुलती है या फिर मंदिर के सामने मौजूद गड्ढा किसी दुर्घटना के बाद ही सुधार का हकदार बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क