*10वी बोर्ड परीक्षा में पाठ क्षेत्र के मनिता यादव ने 96.16% अंक हासिल किया*- भारत संपर्क

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल मैं दसवीं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित किया इसमें बगीचा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महादेव डांड स्कुल की मनिता यादव ने 96.16% अंक ला कर बगीचा विकास खंड का नाम रोशन की हैं। मनीता यादव घोरड़ेगा पाठ क्षेत्र की रहने वाली हैँ परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर अपने माता पिता का नाम रोशन की हैँ। उन्हीने अपनी सफतला का श्रेय अपने शिक्षको एवं माता पिता को दिया हैँ। परीक्षा हासिल करने के बाद मनीता ने इंजिनियर बनने की इच्छा जाहिर की हैँ।