मानसी घोष, स्नेहा शंकर या कोई और… Indian Idol 15 का कौन होगा विनर; किसकी गायकी… – भारत संपर्क

0
मानसी घोष, स्नेहा शंकर या कोई और… Indian Idol 15 का कौन होगा विनर; किसकी गायकी… – भारत संपर्क
मानसी घोष, स्नेहा शंकर या कोई और... Indian Idol 15 का कौन होगा विनर; किसकी गायकी सबसे बेस्ट?

Indian Idol 15 की प्रतियोगी मानसी घोष और स्नेहा शंकर में कड़ी टक्कर

सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले इंडियन आइडल म्यूजिकल रियलिटी शो एक बार फिर चर्चा में है. पिछले शनिवार को मिस्मी बोसु के साथ-साथ सबसे कम उम्र की गायिका रागिनी शिंदे का एलिमिनेशन इस शो को नियमित तौर पर देखने वालों को रास नहीं आ रहा. बहुत से संगीत प्रेमी इस फैसले को पचा नहीं पा रहे हैं. रागिनी शिंदे को टॉप सिक्स में न शामिल किए जाने का रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. ज्यादातर प्रतिक्रियाओं में रागिनी को एक प्रतिभाशाली गायिका बताया गया है और उसे टॉप थ्री तक पहुंचने वाली कलाकार के तौर पर माना गया. लोगों की राय में यह फैसला उसी तरह से असहज करने वाला लगता है जैसे कि इससे पहले मयूरी साहा को एलिमिनेट किया गया. दोनों की आवाज में प्ले बैक सिंगर की क्वालिटी है.

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि टॉप सिक्स में आए कलाकारों में आखिर विनर कौन होगा? इंडियन आइडल 15 के जज और दर्शक आखिर किसकी गायकी को सबसे बेस्ट मानते हैं? फिनाले के लिए जो टॉप सिक्स प्रतियोगी कलाकार बचे हैं- उनके नाम हैं- मानसी घोष, स्नेहा शंकर, प्रियांग्शु दत्ता, चैतन्य देवडे, शुभोजित चक्रवर्ती और अनिरुद्ध सुस्वरम. खास बात ये कि ये सभी छह गायक कलाकार अलग-अलग किस्म की खासियतों के लिए जाने गये हैं. ये छह कलाकार छह किस्म की वैरायिटी से लैस हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि जजों और दर्शकों की कसौटी पर कौन खरा उतरता है.

श्रेया घोषाल, विशाल और बादशाह हैं जज

इंडियन आइडल 15 के तीन जज हैं- श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह. गीत-संगीत की दुनिया में तीनों जज अपने-अपने क्षेत्र की बड़ी हस्तियां हैं. गीत-संगीत की सारी बारीकियां, खूबियां और कमियां बखूबी समझते हैं. पूरे शो के दौरान उन्होंने सभी प्रतियोगियों को काफी सिखाया और तैयार किया है. इन छहों प्रतियोगी गायकों में इन जजों ने एक बेहतरीन सिंगर बनने की खूबियां पाईं हैं. इनका मानना है ये सभी कलाकार भविष्य में नाम रोशन करने वाले हैं. और यही समझते हुए इन्होंने इन सभी गायकों को अब जनता के हवाले कर दिया है. कौन से गायक या गायिका दर्शकों के सबसे ज्यादा वोट बटोर पाते हैं, ये फिनाले में पता चलेगा.

Indian Idol 15 Winner

चैतन्य, शुभोजित, प्रियांग्शु और अनिरुद्ध

अभी तक की परफॉर्मेंसेस के आधार पर देखें तो चैतन्य देवडे, शुभोजित चक्रवर्ती, प्रियांग्शु दत्ता, अनिरुद्ध सुस्वरम- इन चारों मे से कोई एक ही टॉप थ्री तक जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब तक की परफॉर्मेंस के मुताबिक ऐसा हमारा अनुमान है. सोशल मीडिया पर चल रही प्रतिक्रियाओं में भी ऐसा ही बताया जा रहा है. चैतन्य और अनिरुद्ध में टॉप फोर की टक्कर देखने को मिल सकती है. अनिरुद्ध दक्षिण भारत से आते हैं, फिर भी उनके हिंदी उच्चारण में दोष कम है. उनकी बॉडी लेंग्वेज में एक प्रतिभाशाली कलाकार के गुण हैं. इसी तरह शुभोजित चक्रवर्ती और प्रियांग्शु दत्ता में टॉप थ्री की लड़ाई देखने को मिल सकती है. दोनों काफी अच्छा गाते हैं.

कव्वाल शंभू शंकर की पोती हैं स्नेहा शंकर

तो क्या नंबर वन की लड़ाई मानसी घोष और स्नेहा शंकर के बीच होगी? समझा तो ऐसा जा रहा है. वास्तव में ये दोनों सिंगर इस शो की आकर्षण का केंद्र रही हैं. दोनों की गायकी ने हमेशा हर एपिसोड के मेहमान का दिल जीता है. स्नेहा शंकर बहुत प्रतिष्ठित संगीत घराना शंभू शंकर के परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वह शंभू शंकर की पोती और राम शंकर की बेटी हैं. संगीत विरासत में मिला है. स्नेहा की आवाज में एक रुहानी ताकत गुंथी है.

स्नेहा गजल और कव्वाली बखूबी गाती है. सूफी गायकी की परंपरा को आगे बढ़ाती सी दिखती है. स्टेज पर जब वह गाती है तो दर्शक-श्रोता उसे देख-सुन कर अलग ही दुनिया में चले जाते हैं. लेकिन जब बात एक परफॉर्मर सिंगर की आती है तो वहां पर वह मानसी घोष से एक कदम पीछे रह जाती हैं. क्योंकि मानसी में हरेक किस्म के गाने को गाने की काबिलियत है.

मानसी घोष सिंगर भी परफॉर्मर भी

इस प्रकार मानसी घोष की पर्सनाल्टी एक कंप्लीट पैकेज प्रतीत होती है. उसकी गायकी में सारी वैरायिटी है. वह स्लो से लेकर फास्ट या क्लासिकल से लेकर रॉक- सभी तरह के गाने बड़ी ही सरलता में गाती है और प्रभाव भी पैदा करती है. खास बात ये कि इस शो में जितनी भी जानी-मानी हस्तियों ने बतौर मेहमान शिरकत की, उन सबका मानसी ने दिल जीता है.

मानसी की पर्सनाल्टी में एक समझदारी भी झलकती है. करिश्मा कपूर, कविता कृष्णमूर्ति, हेमा मालिनी, कंगना रनौत और करन जोहर जैसे दिग्गज मेहमानों को मानसी घोष के सुर और अंदाज में काफी प्रभावित किया है. मानसी के चार्म को देखते हुए इन सभी मेहमानों से उसे सीधा इंटरव्यू करने का भी मौका दिया गया. इससे भी उसकी अच्छी-खासी एक्सपोजर मिली.

अब देखना होगा कि फिनाले में आखिर किस सिंगर के सिर इंडियन आइडल 15 का ताज सुशोभित होगा? मानसी जीतेगी या स्नेहा? या बाकी के चारों मसलन चैतन्य देवडे, शुभोजित चक्रवर्ती, प्रियांग्शु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम में कोई बड़ा उलटफेर कर सकता है? इंतजार कीजिए फिनाले का.

यह भी पढ़ें :Indian Idol एक फ्लॉप शो कैसे बन गया कभी टैलेंट और टीआरपी के लिए था पॉपुलर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ के लिए नए अवसरों का द्वार, मुख्यमंत्री श्री साय…- भारत संपर्क| Viral: बच्चे को ट्रेन में मिला मां जैसा प्यार, वीडियो देखकर आपका भी बन जाएगा दिन| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से…- भारत संपर्क| परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना PR स्टंट था? अक्षय कुमार ने खुद बता दिया… – भारत संपर्क| Redmi Note 14 SE 5G से Moto G86 तक, अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाने आ रहे ये 3… – भारत संपर्क