मनु भाकर ने ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास, पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन कैसा रहा भा… – भारत संपर्क

0
मनु भाकर ने ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास, पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन कैसा रहा भा… – भारत संपर्क

मनु भाकर ने जीता ऐतिहासिक ब्रॉन्ज. (Photo: Getty Images)
पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन यानी 27 जुलाई को ही मेडल राउंड शुरू हो गए थे, लेकिन भारत ने इस दिन मौका गंवा दिया था. हालांकि, दूसरा दिन भारत के लिए बेहद ऐतिहासिक रहा, क्योंकि मेडल टैली में भारत का खाता खुल चुका है. दूसरे दिन शूटर मनु भाकर ने भारत को पहला मेडल जिताया. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इसके अलावा कई बड़े खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया. कुछ एथलीट्स ने फाइनल में भी एंट्री मारी है, यानी टैली में भारत के मेडल की संख्या बढ़ने की उम्मीदें और ज्यादा हो गई हैं. आइये जानते हैं, पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत के एथलीट्स ने कैसा प्रदर्शन किया है.
मनु भाकर ने रचा इतिहास
पिछले दो ओलंपिक की तरह इस बार भी भारत की बेटी ने ही मेडल की शुरुआत की. 22 साल की मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स हासिल किए और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भाकर ने इसी के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया है. वो शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में वो सातवें स्थान पर रहीं थीं. उस वक्त उनकी पिस्टल खराब हो गई और मनु सिर्फ 14 शॉट लगा पाईं थीं. इसके कारण फाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा था.
रमिता जिंदल-अर्जुन बबूता फाइनल में
शूटिंग ने भारत के लिए एक और खुशखबरी मिली. भारत की रमिता जिंदल ने महिला 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वह 631.5 अंकों के साथ 5वें स्थान पर रहीं. उनके अलावा अर्जुन बबूता ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में हिस्सा लिया. इस दौरान अर्जुन ने क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप 8 में जगह बनाई और फाइनल में जगह पक्की कर ली. उनका फाइनल मुकाबला सोमवार 29 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे से होगा.
ये एथलीट्स बढ़े आगे
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी धमाकेदार शुरुआत की. उन्होंने मालदीव की बैडमिंटन खिलाड़ी फतिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को 21-09, 21-06 से हराया. टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला ने शानदार प्रदर्शन किया. महिला टेबल टेनिस सिंगल्स इवेंट में उनका मुकाबला स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग से हुआ.श्रीजा ने इस मुकाबले में क्रिस्टीना को 4-0 से हरा दिया. इस जीत के बदौलत उन्होंने राउंड 32 में जगह बना ली है.
वहीं निखत जरीन ने मुक्केबाजी में अपना दम दिखाया. उन्होंने अपने शुरुआती मुकाबले में मैक्सी कैरिना क्लोएत्जर पर 5-0 की जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर लिया है. अब उनका अगला मुकाबला 1 अगस्त को दोपहर 02:30 बजे राउंड ऑफ 16 में चीन की वू यू से होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*ब्लर सीसी टीवी फुटेज से ही पुलिस पहुंच गई आरोपी तक, 24 घंटे के भीतर…- भारत संपर्क| IPL में संजीव गोयनका को लेकर हुआ खुलासा, LSG के ही पुराने खिलाड़ी ने बता दि… – भारत संपर्क| IIT, IIM, फिर दो बार क्लीयर किया UPSC… IAS गौरव अग्रवाल की सक्सेस स्टोरी पढ़…| पहलगाम हमले पर टिप्पणी कर फंसीं नेहा सिंह राठौर, लखनऊ में दर्ज हुई FIR; देश… – भारत संपर्क| ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’… RJD नेताओं ने लगाए नारे, Video वायरल हुआ तो बोले-…