मनु भाकर, लक्ष्य सेन और हॉकी टीम ने दिखाया दमदार खेल, पेरिस ओलंपिक में ऐसा … – भारत संपर्क

0
मनु भाकर, लक्ष्य सेन और हॉकी टीम ने दिखाया दमदार खेल, पेरिस ओलंपिक में ऐसा … – भारत संपर्क

मनु भाकर शूटिंग के फाइनल में पहुंची. (Photo: PTI)
पेरिस ओलंपिक 2024 का आधिकारिक आगाज 26 जुलाई से हो चुका है. शुक्रवार की रात पेरिस की सीन नदी पर गेम्स की ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इसके अगले दिन यानी 27 जुलाई से कई खेलों के मेडल राउंड भी शुरू हुए. इस दिन भारतीय एथलीट्स ने कुल 7 खेलों में हिस्सा लिया. हालांकि, भारत ने पहले दिन मेडल जीतने का मौका गंवा दिया, लेकिन बैडमिंटन, शूटिंग और हॉकी का प्रदर्शन मनोबल बढ़ाने वाला रहा. मनु भाकर शूटिंग में जहां फाइनल के लिए क्वालिफाई किया, वहीं कई एथलीट्स अगले राउंड में पहुंच गए हैं.
इन खेलों में रहा शानदार प्रदर्शन
मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया और वो इसके फाइनल में पहुंच गई हैं. 6 सीरीज के गेम में उन्होंने कुल 580 अंक हासिल किए. इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना दिया है. मनु भाकर पहली महिला शूटर हैं, जिसने 20 साल बाद ओलंपिक में शूटिंग के इंडिविजुअल इवेंट के फाइनल में क्वालिका किया. उनसे पहले 2004 में हुए ओलंपिक में सुमा शिरूर 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंचीं थीं. अब मेडल के लिए उनका फाइनल मुकाबला रविवार दोपहर 3.30 बजे होगा.
पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए बैडमिंटन के नजरिए से दिन अच्छा रहा. लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक के पहले दिन बैडमिंटन के मेन्स सिंगल्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने पहले ग्रुप राउंड के मुकाबले में अर्जेंटीना के केविन गॉर्डन को 21-8, 22-20 से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है. अब उनका अगला मैच सोमवार को जूलियन कैराग्गी के खिलाफ होगा, जो उनका दूसरा ग्रुप राउंड मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें

बैडमिंटन के मेन्स डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने जीत दर्ज की. उन्होंने फ्रांस के खिलाड़ियों लुकास कोरवी और रोनन लाबार को 21-17 और 21-14 से हराया. अब उनका सेकेंड ग्रुप स्टेज का मुकाबला 29 जुलाई को होगा.
भारत के लिए दिन का अंत भी बेहद शानदार तरीके से हुआ. भारत का आखिरी मुकाबला हॉकी का था. इसमें ग्रुप बी में भारत का सामना न्यूजीलैंडे से हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूलीलैंड को 3-2 से हरा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:-पीने के लिए पानी मांगने के बहाने घर में घुसकर नर्सिंग छात्रा…- भारत संपर्क| गाना गा रही थीं रेखा भारद्वाज, बीच में दगने लगे पटाखे… गुस्से में सिंगर ने… – भारत संपर्क| मैं 3 साल से… शुभमन गिल ने रिलेशनशिप पर किया बड़ा खुलासा, सारा से ब्रेकअप… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम अब छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम होगा,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सांसद मनोज तिवारी ने की सौजन्य…- भारत संपर्क