Manu Bhaker: मनु भाकर करेंगी IIM से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई, जानें कैसे…


मनु भाकर IIM रोहतक से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई करेंगी.
Image Credit source: getty images
Career in Sports Management: पेरिस ओलिंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली शूटर मनु भाकर अब रोहतक के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एमबीए करेंगी. अब खेल से जुड़े बिजनेस को समझना चाहती हैं. उनके परिवार के मुताबिक, मनु शूटिंग के बाद भी खेल जगत से जुड़ी रहना चाहती हैं और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के फील्ड में काम करना चाहती हैं. ऐसे में इस कोर्स की चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं कि इसमें दाखिला कैसे मिलता है और इस कोर्स का कितना स्कोप है.
कैसे मिलता है स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एमबीए में दाखिला?
कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. CAT, MAT, या XAT जैसे एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं. कई कॉलेज इन परीक्षाओं में मिले नंबरों के आधार पर ही एडमिशन देते हैं, जबकि कुछ कॉलेज इसके बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू भी लेते हैं.
ये कॉलेज कराते हैं कोर्स
भारत में सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स साइंसेज, पुणे, डॉ. डी. वाई. पाटिल यूनिवर्सिटी, नवी मुंबई, SRM यूनिवर्सिटी, चेन्नई में ये कोर्स कराए जाते हैं. कोर्स के पहले साल बिजनेस और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की बेसिक चीजें सिखाई जाती हैं, जैसे स्पोर्ट्स इकोनॉमिक्स, इवेंट मैनेजमेंट, और स्पोर्ट्स मार्केटिंग. दूसरे साल स्पोर्ट्स में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, डिजिटल मार्केटिंग, और स्पोर्ट्स लॉ सिखाए जाते हैं. इसमें इंटर्नशिप भी कराए जाते हैं. इस कोर्स के लिए फीस 24,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक हो सकती है.
कोर्स के बाद कहां मिलती है नौकरी?
कोर्स पूरा करने के बाद स्पोर्ट्स मैनेजर, पीआर एग्जीक्यूटिव या स्पोर्ट्स मार्केटर के तौर पर नौकरी मिलती है. शुरुआत में एक स्पोर्ट्स मैनेजर की औसत सैलरी करीब 5.6 लाख रुपए सालाना हो सकती है, जो अनुभव के साथ बढ़ती जाती है.
यूजी कोर्स में भी ले सकते हैं दाखिला
बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जो छात्रों को स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में मैनेजमेंट की बारीकियां सिखाता है. इस कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों का 12वीं पास होना जरूरी है.एडमिशन के लिए IPU CET, SET, और CUET UG जैसी प्रवेश परीक्षाओं में से किसी एक में सफल होना जरूरी है.
ये संस्थान कराते हैं बीबीए कोर्स
भारत में कई प्रतिष्ठित कॉलेज यह कोर्स कराते हैं. इनमें ILEAD कोलकाता, NSHM कोलकाता और PES यूनिवर्सिटी बैंगलोर में कोर्स की फीस 1.88 लाख रुपये से 6.5 लाख रुपये साल की फीस हो सकती है. डिग्री पूरा करने के बाद स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर, मैनेजमेंट ट्रेनी, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट, इवेंट मैनेजर और स्पोर्ट्स मैनेजर जैसे पोस्ट पर जॉब मिल सकती है. शुरुआत में स्पोर्ट्स मैनेजर की बेसिक सैलरी लगभग 6 लाख रुपये साल की हो सकती है, जो अनुभव के साथ बढ़ती है.
ये भी पढ़ें- AI की पढ़ाई करने में भारतीय छात्र सबसे आगे, पढ़ें ये रिपोर्ट