बांग्लादेश के होटल में फंसे कई विदेशी खिलाड़ी, BPL में ना पैसा मिल रहा, ना … – भारत संपर्क

0
बांग्लादेश के होटल में फंसे कई विदेशी खिलाड़ी, BPL में ना पैसा मिल रहा, ना … – भारत संपर्क

बांग्लादेश में फंसे कई विदेशी खिलाड़ी. (Photo: BCB)
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई प्लेयर्स को उनके कॉन्ट्रैक्ट का पैसा नहीं दिया है. फ्रेंचाइजी ने यहां तक कि टीम होटल का पेमेंट भी क्लीयर नहीं किया है. ना ही उनकी ओर से किए गए कॉल का जवाब दे रही है. इससे खासतौर पर विदेशी खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरबार राजशाही ने अपने विदेशी खिलाड़ियों के वापस जाने के लिए रिटर्न टिकट का भी इंतजाम नहीं किया है. नतीजा ये हुआ कि लोकल प्लेयर्स तो किसी तरह होटल से निकल गए. लेकिन कुछ ओवरसीज प्लेयर्स ढाका के होटल में ही फंस गए हैं.
खबर अपडेट हो रही है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का प्रहार, लगभग 45 लाख रु का 1क्विंटल…- भारत संपर्क| Grammy Awards 2025: कौन हैं इंडियन-अमेरिकन म्यूजिशियन चंद्रिका टंडन, जिन्हें… – भारत संपर्क| जुगाड़ से चुटकियों में साफ हो जाएगा काला तवा, ट्रिक देख दंग रह जाएंगे आप| बांग्लादेश के होटल में फंसे कई विदेशी खिलाड़ी, BPL में ना पैसा मिल रहा, ना … – भारत संपर्क| अमेरिकी ChatGPT में मिलेगा डीप रिसर्च , क्या होगा अब चीनी डीपसीक का? – भारत संपर्क