बांग्लादेश के होटल में फंसे कई विदेशी खिलाड़ी, BPL में ना पैसा मिल रहा, ना … – भारत संपर्क
बांग्लादेश में फंसे कई विदेशी खिलाड़ी. (Photo: BCB)
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई प्लेयर्स को उनके कॉन्ट्रैक्ट का पैसा नहीं दिया है. फ्रेंचाइजी ने यहां तक कि टीम होटल का पेमेंट भी क्लीयर नहीं किया है. ना ही उनकी ओर से किए गए कॉल का जवाब दे रही है. इससे खासतौर पर विदेशी खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरबार राजशाही ने अपने विदेशी खिलाड़ियों के वापस जाने के लिए रिटर्न टिकट का भी इंतजाम नहीं किया है. नतीजा ये हुआ कि लोकल प्लेयर्स तो किसी तरह होटल से निकल गए. लेकिन कुछ ओवरसीज प्लेयर्स ढाका के होटल में ही फंस गए हैं.
खबर अपडेट हो रही है….