दरभंगा में मूर्ति विसर्जन में बवाल, पथराव में कई घायल; भारी पुलिस बल तैनात…

0
दरभंगा में मूर्ति विसर्जन में बवाल, पथराव में कई घायल; भारी पुलिस बल तैनात…
दरभंगा में मूर्ति विसर्जन में बवाल, पथराव में कई घायल; भारी पुलिस बल तैनात

पत्थरबाजी में पुलिसकर्मी भी घायल

बिहार के दरभंगा में सरस्वती पूजा के बाद दो गुटों के बीच बवाल हो गया. मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षो के बीच झड़प हो गयी जिसके बाद पथराव हुआ. घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन और एसएसपी जागुनाथ रेड्डी मामले को शांत करवाने के लिए मौके पर पहुंचे.

मामला दरभंगा के तारसराय मुड़िया माली टोले का बताया जाता है जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षो में झड़प हो गयी. दोनों ओर से पथराव की गया. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने आक्रोशित लोगों को समझाया, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मूर्ति विसर्जन करवाया गया. हालांकि, पत्थरबाजी में कई पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए.

पथराव के दौरान कई घायल

ये भी पढ़ें

माहौल बिगड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई. हालात बिगड़ने से पहले ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत करवाया. हालांकि पथराव के दौरान कई लोगों को चोटें आई है. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी भारी पुलिस फोर्स के साथ कई थानों की पुलिस सहित क्यूआरटी जिला पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया.

दोषियों को होगी कड़ी सजा – पुलिस

जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों से वार्ता करने के बाद मूर्ति विसर्जन करवाया गया. पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी इसके पीछे दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

CCTV के जरिए होगी पहचान

इधर एसएसपी जागुनाथ रेड्डी ने कहा की जिन लोगों ने इस तरह के घिनौनी घटना को अंजाम दिया है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में शांति का माहौल है. सीसीटीवी और वीडियो की तहकीकात की जा रही है जिसकी मदद से अपराधियों की पहचान की जाएगी. विसर्जन के दौरान उपद्रव करने वाले की पहचान करके उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम न दिया जा सके. पुलिस प्रशासन के अनुसार स्थिति शांतिपूर्ण बताई जा रही है.

(रिपोर्ट-आलोक पुंज/दरभंगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: पीएम जनमन योजना से दो बिरहोर परिवारों का पक्का घर…- भारत संपर्क| गौ कृपा महोत्सव के मद्दे नजर बिलासपुर गौ सेवा धाम द्वारा…- भारत संपर्क| ENG vs USA: शान से सेमीफाइनल में इंग्लैंड, क्रिस जॉर्डन जॉस बटलर के दम पर अ… – भारत संपर्क| डॉ. मुखर्जी ने देश का ध्यान जम्मू कश्मीर की ओर दिलाया था… CM मोहन यादव ने… – भारत संपर्क| Raigarh News: टिहली पहाड जंगल में मिले अज्ञात महिला शव मामले में…- भारत संपर्क