*एक साथ कई नन्हे बच्चे मेले में दिखे तो दुकानदार रह गए भौंचक, जब असलियत पता…- भारत संपर्क

0
*एक साथ कई नन्हे बच्चे मेले में दिखे तो दुकानदार रह गए भौंचक, जब असलियत पता…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। मंगलवार को यहां के डीपीएस किड्स के बच्चों को स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों द्वारा मेला घुमाया गया । इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को मजेदार और इंटरएक्टिव शिक्षण की ओर ले जाना था। मेले में बच्चों ने झूले का भी आनंद लिया। वहां कई चीजों के प्रति बच्चों के मन में भारी कौतूहल था और वे बहुत सवाल पूछ रहे थे। जिस पर शिक्षकों ने उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया । उन्हें मेला लगने की प्रक्रिया और दुकानों के बारे में भी बताया । मेला के माध्यम से बच्चों ने सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान को जाना। ज्ञात हो कि आउटडोर शिक्षण गतिविधि बच्चों के शिक्षण का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके तहत स्कूल प्रबंधन ऐसी गतिविधियां समय समय पर कराते रहता है।
*सामाजिक दायरा मजबूत करने में सहायक*
डीपीएस किड्स की डायरेक्टर सुनीता सिन्हा ने कहा कि इस तरह का आयोजन बच्चों को समाज से जोड़ने में मददगार होता है । बच्चे समाज के सभी वर्गों से जुड़ते हैं और उनका जीवन में महत्व समझते हैं । मेला भ्रमण में बच्चों के साथ किड्स सेक्शन के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन — भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …