4 मार्च History : भारतीय नेवी को मिला था पहला एयरक्राफ्ट करियर शिप INS Vikrant,…


4 मार्च को आज के दिन इतिहास में क्या-क्या हुआ था?
भारत के लिए 4 मार्च ऐसी तारीख जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. 1961 में आज के ही दिन भारतीय नौसेना को पहला एयरक्राफ्ट करियर INS Vikrant मिला था. इसे भारत के बाहुबली के तौर पर भी जाना जाता है. उस वक्त INS विक्रांत को यूनाइटेड किंगडम के बेलफास्ट में कमीशन किया गया था, जिसने 1997 तक नौसेना में सेवा दी.
भारत में कमीशन होने से पहले इस विमान वाहक पोत का नाम एचएमएस हक्यूलिस था. यह एक मैजेस्टिक क्लास का पोत था, जिसे रॉयल ब्रिटिश सेना यूज करती थी. इस शिप का वजन 16 हजार टन से ज्यादा था, लंबाई 700 फुट और चौड़ाई तकरीबन 128 फुट थी. इस पोत की अधिकतम स्पीट 25 नॉट थी जो 12000 नॉटिकल तक मील तक सफर कर सकता था. इसके अलावा आज के दिन ही भारतीय इतिहास में पहली बार एशियाई खेलों का आयोजन किया गया था. 1951 में 4 से 11 मार्च के मीच नई दिल्ली में इन खेलों की मेजबानी की गई थी.
11 देशों के 489 खिलाड़ियों ने लिया था भाग
भारत में आयोजित पहले एशियाई खेलों में 11 देशों के 489 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. पहले ये खेल 1950 में होने थे, लेकिन बाद में इन्हें एक साल बढ़ा दिया गया था. इस दौरान खुल 57 खेलों का आयोजन हुआ था जिसमें जापान ने 24 स्वर्ण समेत 60 पदक जीते थे. भारत ने इस खेल आयोजन में 15 स्वर्ण समेत 51 पदक हासिल किए थे और पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा था.
4 मार्च को हुईं अन्य प्रमुख घटनाएं
- 1788: कलकत्ता गजट का प्रकाशन प्रारंभ हुआ, जो वर्तमान में गजट ऑफ गवर्नमेंट ऑफ वेस्ट बंगाल के नाम से जाना जाता है.
- 1801: थॉमस जेफरसन वाशिंगटन डी.सी. में शपथ लेने वाले पहले राष्ट्रपति बने थे.
- 1858: ब्रिटिश अधिकारी जे. पी. वॉकर लगभग 200 कैदियों को लेकर कलकत्ता से अंडमान और निकोबार रवाना हुए, जिनमें से अधिकांश 1857 के विद्रोह के आरोपी थे.
- 1879: लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कलकत्ता में बेथुन कॉलेज की स्थापना हुई, जो ब्रिटेन से बाहर पहला महिला कॉलेज था.
- 1933: फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने अमेरिका के 32वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला.
- 1951: नई दिल्ली में पहले एशियाई खेलों का आयोजन हुआ.
- 1961: भारतीय नौसेना के पहले विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत ने अपनी सेवाएँ देना शुरू किया.
- 1975: मूक सिनेमा के महान कलाकार चार्ली चैपलिन को 85 वर्ष की आयु में नाइट की उपाधि प्रदान की गई.
- 1980: जिम्बाब्वे के राष्ट्रवादी नेता रॉबर्ट मुगाबे ने चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर देश के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया.
- 2009: राजस्थान के पोखरण में ब्रह्मोस मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण हुआ.
- 2022: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का निधन हो गया था.
- 2024: पाकिस्तान में शहबाज शरीफ ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.