फिर एक्शन मोड में मार्क जुकरबर्ग, घुटने की सर्जरी कराकर काम…- भारत संपर्क

0
फिर एक्शन मोड में मार्क जुकरबर्ग, घुटने की सर्जरी कराकर काम…- भारत संपर्क
फिर एक्शन मोड में मार्क जुकरबर्ग, घुटने की सर्जरी कराकर काम पर लौटे

मार्क जुकरबर्ग

घुटने की सर्जरी के 6 महीने बाद मार्क जुकरबर्ग एक्शन में वापस आ गए हैं. मेटा सीईओ ने मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) में ट्रेनिंग के दौरान घुटने का लिगामेंट टूट गया था, उसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी अब वह वापस से फॉर्म में वापस आ गए हैं. पिछले साल नवंबर में मार्क जुकरबर्ग के घुटने में एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) फटने के बाद सर्जरी हुई थी. ऐसा लगता है कि अरबपति अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं क्योंकि उन्हें हाइड्रोफॉइल पर देखा गया था. वीडियो को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

वापस एक्शन में आए मार्क

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने कहा कि सर्जरी के 6 महीने बाद फ़ॉइल पर वापस आकर खुश हूँ. अपने वीडियो के दौरान जुकरबर्ग ने मेटा रे-बैन चश्मे का उपयोग करते हुए अपना पीओवी भी शेयर किया. जुकरबर्ग ने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन मनाया है. उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने उनके जन्मदिन समारोह की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने एक छात्रावास के कमरे में ‘द फेसबुक’ की शुरुआत के बाद से जुकरबर्ग की यात्रा के कुछ सबसे फेमस स्थानों को फिर से बनाया.

5 महीने बाद ही ज्वॉइन कर लिया था जिम

बता दें कि सर्जरी के 5 महीने बाद ही जुकरबर्ग ने जिम ज्वाइन कर लिया था. अरबपति ने इंस्टाग्राम पर जिम में कड़ी मेहनत करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि सर्जरी के 5 महीने बाद वह जिम में वापस आकर खुश हैं. रिकवरी अच्छी चल रही है और ताकत वापस मिलनी शुरू हो गई है. आने वाले महीनों में ट्रेनिंग वापस से शुरू होगी, उन्होंने कहा कि सभी के प्यार और समर्थन की सराहना करता हूं.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क