फिर एक्शन मोड में मार्क जुकरबर्ग, घुटने की सर्जरी कराकर काम…- भारत संपर्क

0
फिर एक्शन मोड में मार्क जुकरबर्ग, घुटने की सर्जरी कराकर काम…- भारत संपर्क
फिर एक्शन मोड में मार्क जुकरबर्ग, घुटने की सर्जरी कराकर काम पर लौटे

मार्क जुकरबर्ग

घुटने की सर्जरी के 6 महीने बाद मार्क जुकरबर्ग एक्शन में वापस आ गए हैं. मेटा सीईओ ने मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) में ट्रेनिंग के दौरान घुटने का लिगामेंट टूट गया था, उसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी अब वह वापस से फॉर्म में वापस आ गए हैं. पिछले साल नवंबर में मार्क जुकरबर्ग के घुटने में एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) फटने के बाद सर्जरी हुई थी. ऐसा लगता है कि अरबपति अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं क्योंकि उन्हें हाइड्रोफॉइल पर देखा गया था. वीडियो को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

वापस एक्शन में आए मार्क

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने कहा कि सर्जरी के 6 महीने बाद फ़ॉइल पर वापस आकर खुश हूँ. अपने वीडियो के दौरान जुकरबर्ग ने मेटा रे-बैन चश्मे का उपयोग करते हुए अपना पीओवी भी शेयर किया. जुकरबर्ग ने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन मनाया है. उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने उनके जन्मदिन समारोह की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने एक छात्रावास के कमरे में ‘द फेसबुक’ की शुरुआत के बाद से जुकरबर्ग की यात्रा के कुछ सबसे फेमस स्थानों को फिर से बनाया.

5 महीने बाद ही ज्वॉइन कर लिया था जिम

बता दें कि सर्जरी के 5 महीने बाद ही जुकरबर्ग ने जिम ज्वाइन कर लिया था. अरबपति ने इंस्टाग्राम पर जिम में कड़ी मेहनत करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि सर्जरी के 5 महीने बाद वह जिम में वापस आकर खुश हैं. रिकवरी अच्छी चल रही है और ताकत वापस मिलनी शुरू हो गई है. आने वाले महीनों में ट्रेनिंग वापस से शुरू होगी, उन्होंने कहा कि सभी के प्यार और समर्थन की सराहना करता हूं.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खरसिया में आयोजित हुआ साईबर जनजागरूकता पखवाड़ा, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा-… – भारत संपर्क न्यूज़ …| नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी देवी की पूजा से विवाह में आ रही…- भारत संपर्क| *विरेंद्र कुमार को अब नहीं सताता जहरीले सांप, बिच्छू का डर, प्रधानमंत्री…- भारत संपर्क| यूं ही नहीं तैयार हुआ Singham Again का ट्रेलर, रोहित शेट्टी ने इतने दिन किया काम – भारत संपर्क| एसपी कुकरेजा ने पूजा पंडालों और मंदिरों में पहुंचकर लिया…- भारत संपर्क