2 मार्च को शनिवार के दिन भी खुलेगा मार्केट, स्पेशल ट्रेडिंग…- भारत संपर्क

0
2 मार्च को शनिवार के दिन भी खुलेगा मार्केट, स्पेशल ट्रेडिंग…- भारत संपर्क

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) शनिवार यानी 2 मार्च 2024 को एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा, जिसमें ट्रेडिंग को इंट्राडे डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट पर स्विच किया जाएगा. किसी भी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में ट्रेडिंग को मजबूत करने के लिए यह सेशन आयोजित किया जा रहा है.

NSE ने जारी किया सर्कुलर

एनएसई ने अपने सर्कुलर में कहा है कि सदस्यों से अनुरोध है कि वे ध्यान दें कि एक्सचेंज शनिवार के दिन यानी 02 मार्च 2024 को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा.

दो चरण में होगा सेशन

सेशन दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहला चरण 45 मिनट का सेशन होगा जो सुबह 9:15 बजे शुरू होगा. दूसरा विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन सुबह 11:30 बजे शुरू होगा और दोपहर 12:30 बजे समाप्त होगा. यानी दिनभर ट्रेडिंग नहीं होगी. इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान फ्यूचर एंड ऑप्शन सेकमेंट में 5% का फ्लक्चुएशन देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें

पहले भी जारी हो चुका है सर्कुलर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इस बारे में एक सर्कुलर पहले भी जारी किया था. इसमें 20 जनवरी के ट्रेडिंग सेशन के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई थी. सर्कुलर के मुताबिक, सुबह 9 बजे से 9 बजकर 8 मिनट तक प्री ओपन सेशन होगा. इसके बाद बाजार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर खुलेगा. यह 10 बजे बंद हो जाएगा. इस दौरान ट्रेडिंग प्राइमरी वेबसाइट पर होगी. इसके बाद दूसरा विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन डीआर साइट पर होगा. इस दूसरे विशेष लाइव सेशन में, प्री ओपन सेशन सुबह 11 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा. यह सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर बंद होगा. सामान्य बाजार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर खुलेगा. यह दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर बंद होगा. वहीं प्री क्लोजिंग सेशन दोपहर 12:40 बजे से 12:50 बजे तक होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संजय मिश्रा ने पिता की मौत के बाद छोड़ दिया था मुंबई, ऋषिकेश जाकर ढाबे पर करने… – भारत संपर्क| पाकिस्तान-बांग्लादेश को एक ही दिन में चित करने का मौका, सुपर संडे में दिखेग… – भारत संपर्क| जल संरक्षण के लिए जल-जगार अनुकरणीय पहल: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 16 साल से ससुराल में कैद, शरीर पर बची सिर्फ खाल… महिला प्रताड़ना की रूह क… – भारत संपर्क| रायगढ़ के युवा उद्योगपतियों और सामाजिक महिलाओं को प्रदेश के कई नगरों में मिला… – भारत संपर्क न्यूज़ …